थाईलैंड के मंदिर में ड्रग्स को लेकर छापेमारी, नशे में धुत्त मिले सभी पुजारी, जेल की
बूनलर्ट ने कहा कि ग्रामीणों को अपने धार्मिक दायित्वों का पालन करने की अनुमति देने के लिए और भिक्षुओं को मंदिर में भेजा जाएगा। जिलाधिकारी बुनलर्ट ने कहा कि वो जल्द ही मंदिर में पुजारियों की व्यवस्था करेंगे ताकि लोग धार्मिक अनुष्ठान कर सकें। यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम के अनुसार थाईलैंड म्यांमार के शान राज्य से लाओस के माध्यम से मेथम्फेटामाइन खूब सप्लाई होता है। सड़क पर, गोलियां 20 baht (लगभग $ 0.50) से कम में बिकती हैं।
बोधगया में यौन उत्पीड़न के शिकार बाल बौद्ध भिक्षुओं का मेडिकल टेस्ट
देश और दुनिया की हर खबर से आपको अपडेट रखने के लिए मानवी मीडिया की तरफ से दिन में समाचार प्रेषित किए जाते हैं।हर 3 घंटे बाद जारी बुलेटिन यह सेवा नि: शुल्क में पाने के लिए हमारी Join करें। www manvimedia.page 🙋🏻♂️ख़बरें पढे 🙏🏻