मुख्यमंत्री गहलोत का कहना है कि धर्म के नाम पर शंका पैदा करना, मॉब क्रिएट करना बड़ा ही आसान हो गया है, इसलिए एक कौम को टारगेट बना दिया जाता है। गुजरात में आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों की नजर इस राज्य पर है. इसको लेकर भी मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गुजरात आना बढ़ गया है। उन्हें लगता है कि बीजेपी का सफाया हो रहा है, इसलिए उनके आने का सिलसिला बढ़ गया। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी का कद बहुत बड़ा है. उन्हें आने की क्या ज़रूरत है. यह यह दर्शाता है कि उनकी हालत बहुत कमज़ोर है। सीएम गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर लोगों को इकट्ठा करना हो, संगठित करना और मॉब क्रिएट करना आसान काम है। आग लगाना बड़ाआसान है , आग को बुझाने में वक्त लगता है। आप कोई बिल्डिंग या भवन बनाओ, उसे बनाने में वक्त लगता है। गिराना हो आप गिरा दीजिए आराम से गिर जाएगी।
जयपुर (मानवी मीडिया): एक तरफ पूरा देश श्रद्धा वाकर के जघन्य हत्याकांड को लेकर गुस्से में है वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हत्याकांड को हादसे का नाम दे दिया है। गहलोत ने कहा कि यह एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती आई हैं, यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है।