लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी में अभियान चलाकर खत्म होंगे खुले कूड़ा घर नई तकनीक से होगा कूड़ा निस्तारण नई तकनीक के तहत 100 एमआरएफ सेंटर बनेंगे शहर में 145 ऐसे स्थल है जहां खुले में कूड़ा डाला जाता है ऐसे सभी स्थलों को सौंद्रीयकरण कर चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया 1 से 3 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान पहले चरण में 10 स्थलों पर शुरू होगा कामपुराना किला सदर, बुलाकी अड्डा, गोमती नगर विस्तार, ग्वारी चौराहा गोमती नगर, अवध चौराहा आलमबाग मुंशी पुलिया, शंकरपुरी, कमता साउथ सिटी मदारी खेड़ा और राजाजीपुरम आदि जगहों पर शुरू होगा काम खर्च होंगे 40 लाख रुपए, टेंडर हुआ
शासन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किए गए 75 जनपद 75 घंटे और 750 निकाय अभियान के तहत किया जाएगा।