सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बाद अब उनके बेटे अनुराग प्रजापति पर आशियाना थाने में 13 नवंबर 2022 को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया मामला बकाया सैलरी और घर में घुसकर धमकाने 50,00000 की फिरौती से जुड़ा हुआ है पीड़ित अभिषेक यादव का गंभीर आरोप है कि अनुराग प्रजापति और उनके गुर्गे उसके घर पर गए और 5000000 की फिरौती मांगी और उसकी मां से कहा कि अगर नहीं दोगी तो बेटे को देंगे दर्दनाक मौत*लेकिन अपराधियों पर आशियाना पुलिस मेहरबान है मामला किला चौकी के अंतर्गत आता है लेकिन विवेचना रमाबाई चौकी के सुदर्शन सिंह को दी गई है जो कि पहले ही पीड़ित पर सुलाह करने का दबाव बना रहे थे
आशियाना पुलिस आखिर किस कानून के तहत चल रही है कि विवेचना किला चौकी में मिलनी चाहिए थी लेकिन रमाबाई चौकी को दे दी गई कि समझौता हो जाएअपराधी अभी भी पीड़ित को डरा धमका रहा है यहां तक उसकी कार भी छीन ली
पीड़ित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन योगी सरकार में क्या कार्रवाई होगी 5 दिन बीत गए मुकदमा दर्ज हुए लेकिन पुलिस की कार्रवाई कुछ भी नहीं
*पीड़ित का कहना है कि उसने सभी अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है सब बोलते हैं कि मंत्री हैं वह उनका बेटा है कैसे कार्रवाई करें
*न्यायालय के आदेशों का पालन भी लखनऊ पुलिस नहीं करा पा रही है*
*अब देखने वाली बात यह है कि राजधानी पुलिस किस तरह से पीड़ित को न्याय दिलाती है या पीड़ित अभिषेक यादव की हत्या होने के बाद एक और हत्या के मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटती है।*