मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचित किया गया और उनके समक्ष प्रियंका मिश्रा का बयान कलमबंद कराया गया। इसके बाद इन सभी आठ लोगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आयकर विभाग, लखनऊ द्वारा उचित धाराओं में इनके खिलाफ एफ. आई. आर. भी दर्ज करा दी गयी है। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे कि यह पता चल सके कि इस प्रियंका मिश्रा नामक महिला के अलावा इस फर्जी नियुक्तियों को प्रदान करने के रैकेट में कौन अन्य लोग सम्मिलित हैं जो बेरोजगार युवकों से नियुक्ति के नाम पर ठगी कर रहा
लखनऊ (मानवी मीडिया)आज दिनांक 22-11-2022 को अपराहन 3.00 बजे प्रत्यक्ष कर भवन, लखनऊ में कुछ कर्मचारियों द्वारा जनसम्पर्क अधिकारी को सूचित किया गया कि प्रत्यक्ष कर भवन में स्थित स्टाफ कैफेटेरिया में कुछ बाहरी तत्वोें द्वारा संदिग्ध गतिविधियां की जा रहीं हैं। सूचना मिलने पर आयकर अधिकारी, जनसम्पर्क और मौजूद अन्य स्टाफ नें जब वहां पर उनकी उपस्थिति का कारण पूछा तो वह विरोधाभासी बयान देने लगंे। उक्त क्रम में मौजूद कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया परंतु सतर्क कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने मुख्य द्वार को बन्द कर दिया। तदोपरान्त प्रियंका मिश्रा नामक बाहरी महिला को पकड़़ा गया और उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ में उसने अपने साथ मौजूद अन्य सात लोगों की निशानदेही की जिनको मौके से चिन्हित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उक्त महिला ने बताया कि उसने फर्जी तरीके से अपने साथ मौजूद अन्य सात लोगों को आयकर निरीक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रत्यक्ष कर भवन, लखनऊ में बुलाया था। प्रियंका मिश्रा नामक महिला से मौके से फर्जी नियुक्ति पत्र, आयकर विभाग की फर्जी मोहरें एवं अन्य कागज़ात बरामद किए गये।