लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में आज होटल क्लार्क अवध के न्यू लॉन रानी बाग में क्रिसमस केक मिक्सिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे ये बताया गया कि 20 kg ड्राई फ्रूट्स और विभिन्न प्रकार के एल्कोहल को मिक्स करके नए साल और क्रिसमस के मौके पर गेस्ट के लिए परोसा जा सके। जिसमे होटल के वाइस प्रेसिडेंट कर्नल केके मांगलिक, जनरल मैनेजर शिजू नायर, सेल्स मैनेजर पी एल गुप्ता मौजूद रहे।
साथ में होटल में ब्रंच का आयोजन हर एक रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें 12 साल तक के बच्चे का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन, वेलकम ड्रिंक्स और स्नैक्स परोसा जाता है। साथ में लाइव सोलो परफॉर्मेंस का आयोजन भी किया जा रहा हैं।