लखनऊ (मानवी मीडिया) कानपुर आई विकासनगर डिपो की रोडवेज बस में शनिवार दोपहर रावतपुर रेलवे स्टेशन के सामने आग लग गई। बस रूट पूरा कर डिपो जा रही थी, इस वजह से उसमेें ज्यादा यात्री नहीं थे। जो भी दो-चार यात्री थे, वे आग लगते ही सुरक्षित नीचे उतर आए। हालांकि आग बुझाने में चालक और परिचालक के हाथ झुलस गए।आग सेल्फ स्टार्ट करने वाली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। बस झकरकटी अड्डे से निकलने के बाद डिपो जा रही थी। रावतपुर स्टेशन के बाहर आग लगने पर तेज धुआं उठा तो राहगीरों ने चालक को बताया। रसूलाबाद निवासी चालक सुरेंद्र कुमार और लखनऊ निवासी परिचालक अनिल त्रिपाठी आग बुझाने लगे। इससे दोनों मामूली रूप से झुलस गए। इसके बाद बस को मरम्मत के लिए फजलगंज स्थित कार्यशाला भेजा गया। आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि वायरिंग में शार्ट सर्किट से आग लगी है।
लखनऊ (मानवी मीडिया) कानपुर आई विकासनगर डिपो की रोडवेज बस में शनिवार दोपहर रावतपुर रेलवे स्टेशन के सामने आग लग गई। बस रूट पूरा कर डिपो जा रही थी, इस वजह से उसमेें ज्यादा यात्री नहीं थे। जो भी दो-चार यात्री थे, वे आग लगते ही सुरक्षित नीचे उतर आए। हालांकि आग बुझाने में चालक और परिचालक के हाथ झुलस गए।आग सेल्फ स्टार्ट करने वाली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। बस झकरकटी अड्डे से निकलने के बाद डिपो जा रही थी। रावतपुर स्टेशन के बाहर आग लगने पर तेज धुआं उठा तो राहगीरों ने चालक को बताया। रसूलाबाद निवासी चालक सुरेंद्र कुमार और लखनऊ निवासी परिचालक अनिल त्रिपाठी आग बुझाने लगे। इससे दोनों मामूली रूप से झुलस गए। इसके बाद बस को मरम्मत के लिए फजलगंज स्थित कार्यशाला भेजा गया। आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि वायरिंग में शार्ट सर्किट से आग लगी है।