लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं यूपी पुलिस भी अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुट गई है। यूपी में नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ मैनपुरी लोकसभा उचुनाव और दो अन्य सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। इसके चलते यूपी पुलिस ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर बेहद अहम फैसला लिया गया है। जिसके तहत अब विशेष परिस्थियों में ही अवकाश मिल सकेगा।
यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोक सभा, विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। यह रोक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगी। साथ उन्होंने यह भी बताया कि विशेष मामले में जरूरत के अनुसार पुलिस कर्मियों को अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।
बता दें, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है वहीं सपा विधायक रहे आजम खां की रामपुर और बीजेपी विधायक रहे विक्रम सैनी की खतौली विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है। तीनों ही सीटों पर 5 दिसंबर को वोट पड़ेंगे। वहीं आरक्षण जारी होने के बाद नगर निकाय चुनाव के तारीखों का एलान भी किसी भी वक्त हो सकता है। इस सभी चुनावो को देखते हुए यूपी पुलिस ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी से जुड़ा एक बड़ा निर्णय लिया है।