लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ में एक माह पूर्व नमस्ते इंडिया के डीलर कुलदीप पर फायर झोंक लूट की घटना का खुलासा हुआ है जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पियुष् मोर्डिया ने प्रेस वार्ता कर पूरी वारदात का खुलासा किया है इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं
एक माह पूर्व नमस्ते इंडिया के डीलर कुलदीप अपनी दुकान से घर जा रहें थें इसी दौरान घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशो ने कुलदीप पर फायर झोंक दिया था पैसों से भरे बैग लेकर फरार होगए...इस पूरे मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने दो आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली बदमाश दीपक सिंह और अमर को अब जेल भेज दिया गया है इस पूरी घटना को चार बदमाशो ने अंजाम दिया था दो पहले दूसरे थाना क्षेत्र से अन्य मामले में गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं
वीओ: इसके साथ ही पियुष् मोर्डिया ने पारा थाना क्षेत्र में पूर्व सिविल जज शोभनाथ सिंह से मारपीट मामले में जनकारी देते हुए बताया जांच में पूर्व सिविल जज के कुछ आरोप गलत पाए गए हैं जिसके चलते विपक्षियो की धाराओ को कम किया गया डकैती और जान से मारने का प्रयास की धाराओ को पुलिस ने हटाया है साथ ही jcp ने बताया सेवानिवृत पूर्व सिविल जज शोभनाथ सिंह पर भी विपक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच चल रही है...एक सप्ताह पूर्व पारा थाना क्षेत्र में ज़मीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षो में मारपीट हुई थी जांच में ये पाया गया है कि पूर्व सिविल जज कई लोगो के साथ हथियार से लैस होकर पहुंचे थें