यूपी (मानवी मीडिया) योगी सरकार ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 (UP GIS-2023 )के जरिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर का बनाने के प्रयास में जुट गई है. सरकार का मानना है कि उसके इस लक्ष्य में यूपी इन्वेस्टर्स समिट बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती है. इसलिए सरकार हर स्तर पर इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का कर्टेन रेजर कार्यक्रम नई दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में होगा.
शॉर्ट फिल्म का किया जाएगा प्रदर्शन
सीएम योगी इस कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स की सुविधा के लिए पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा. बाद में विदेश दौरे के दौरान भी इस फिल्म को दिखाया जाएगा. इसके अलावा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के 'लोगो' को भी लॉन्च किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएमडी व राजदूतों के साथ संवाद किया जाएगा.
निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुतिकरण
कार्यक्रम में आईआईडीसी अरविंद कुमार निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुतिकरण देंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व वित्त राज्यमंत्री जसवंत सैनी केअलावा मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, आईआईडीसी अरविंद कुमार और सचिव नियोजन आलोक कुमार भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव और नीति आयोग के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.
जीआईएस-23 के 'लोगो' और वेबसाइट्स का होगा शुभारंभ
इस मौके पर यूपी जीआईएस-23 के 'लोगो' और टैगलाइन का भी अनावरण किया जाएगा. यूपी के संकलन का अनावरण, ऑनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन पोर्टल का शुभारंभ, निवेश सारथी और यूपी जीआईएस-2023 की ऑफिशियल वेबसाइट का भी शुभारंभ होगा. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन लखनऊ में 10-12 फरवरी तक होगा. कार्यक्रम में 25 से ज्यादा नीतियों पर फोकस किया जाएगा. एफडीआई को आकर्षित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे. यूपी सरकार का उद्देश्य राज्य के 5 शहरों को भी इन्वेस्टमेंट हब के तौर पर विकसित करना है.
मंत्रियों का विदेश दौरा
इसके साथ ही यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में निवेश का लक्ष्य हासिल करने के लिए मंत्रियों के विदेश दौरे तय किए जा रहे हैं. इसके तहत औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद जर्मनी में फ्रेंकफर्ट, बेल्जियम में ब्रूसेल्स और स्वीडन में स्कॉटहोम का 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच दौरा करेंगे. वहां के निवेशकों से बातचीत करके यूपी में आने के लिए आमंत्रित करेंगे.