लखनऊ (मानवी मीडिया)एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर यात्री बस की नम्बर प्लेट बदलकर व ईको स्पोर्ट कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के बस चालक एवं परिचालक सहित 06 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 78 पेटी अंग्रेजी शराब (अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रू0) सहित यात्री बस व चार पहिया वाहन ईको स्पोर्ट बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- प्रिंस कुमार पुत्र सतीश सिंह निवासी जलालपुर, थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज, बिहार।
2- अर्जुन महतो पुत्र रामबाबू महतो निवासी अहियारी उत्तरी, थाना कमतौल, जिला दरभंगा, बिहार। (चालक ईको स्पोर्ट वाहन)
3- सन्तोष चौधरी पुत्र राम लखन चौधरी निवासी खोया थाना कुलप्रास, जिला मधुबनी, बिहार।
4- अभिषेक कुमार पाण्डेय पुत्र अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय निवासी रिसौरा, थाना महराजगंज, जिला सिवान, बिहार।
5- मो0 असद पुत्र स्व0 अब्दुल समद निवासी ए/30 कांशीराम आवास योजना, सेक्टर-45, नोयडा, गौतमबुद्वनगर थाना सेक्टर-49 उ0प्र0। (बस चालक)
6- गणेश प्रजापति पुत्र प्रसादी लाल निवासी अबुनगर पो0 सीरस्सी, जिला सम्भल, उ0प्र0।
(बस परिचालक)
बरामदगी:-
1- 78 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित मूल्य- लगभग 15 लाख रू0 )
रायल ग्रीन व्हीस्की- 750 ml की 38 पेटी
रायल स्टेज व्हीस्की-750 ml की 20 पेटी
मैकडॉवल नं0 01 व्हीस्की- 375 ml की 20 पेटी
2- 04 अदद आधार कार्ड।
3- 08 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 अदद बस नम्बर UP72 AT 9394 (कूटरचित नं0 UP 72 AT 9391 )
5- 01 अदद चार पहिया वाहन ईको स्पोर्ट नम्बर DL-10CF-7634
5- नकद 1500/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-
मुजेश तिराहा थाना क्षेत्र कूरेभार, जनपद सुल्तानपुर, दिनांक 22-11-2022, समय 12.40 बजे।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा शराब तस्करी का तरीका बदलकर यात्री बस द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
आज दिनांक-22-11-2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह, हे0कां0 विकास तिवारी, हे0कां0 दिलीप त्रिपाठी, कां0 सन्तोष कुमार, कां0 किशन चन्द व आरक्षी चालक रविकान्त की टीम जनपद सुल्तानपुर थाना क्षेत्र कूरेभार में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी, कि मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा यात्री बस एवं पायलट कर रही चार पहिया ईको स्पोर्ट कार में रखकर हरियाणा प्रान्त से अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी हेतु कानपुर-लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे के रास्ते बिहार प्रान्त ले जायी जा रही है। इस सूचना पर विश्वास कर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मुखबिर खास को साथ लेकर उसकी निशादेही पर यात्री बस व ईको स्पोर्ट कार अपनी व्यावसायिक दक्षता का उपयोग कर मुजेश तिराहा थाना क्षेत्र कूरेभार, जनपद सुल्तानपुर के पास रोककर चेक किया गया तो यात्री बस में बनी विशेष कैविटी में 58 पेटी व पायलेटिंग कर रही ईको स्पोर्ट कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गयी थी, जिस पर उक्त यात्री बस, चार पहिया वाहन व उस पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 06 अभियुक्तों (ट्रक चालक, परिचालक व सहायक) को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा बस में बैठे यात्रियों को पीछे आ रही बसों को रोककर उनकी सुविधानुसार बैठाकर उनके गन्तव्य स्थान को भेजा गया।
विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि रोहतक हरियाणा से प्रदीप पुत्र रवीन्द्र, निवासी शेखपुर तीतरी, तहसील मेहम, जनपद रोहतक, हरियाणा व ललित तेवतिया पुत्र सुभाषचन्द्र, निवासी म0नं0-655/35 जनता कालोनी, जनपद रोहतक का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिसके हम लोग सदस्य है, जिनके द्वारा विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में किया जाता है। प्रदीप व ललित तेवतिया द्वारा यह अवैध शराब रोहतक हरियाणा से लेकर मुजफ्फरपुर, बिहार में ऊॅचे दामों में बेचने के लिये स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर भेजा जाता है। कई बार पकडे़ जाने पर इस बार तरीका बदलकर यात्री बस में कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर बस की कैविटी व साथ में पायलेटिंग कर रही चार पहिया वाहन से लेकर भेजा गया था, जिसे आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
बिहार के स्थानीय शराब तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकड़े गये अभियुक्तगणों ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुये बताया कि बिहार के उक्त व्यापारी द्वारा गैंग सरगना से व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी, इसलिये स्थानीय तस्करांे के बारे में उन्हे जानकारी नहीं है। हम सभी लोग मिलकर साझेदारी में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी अन्तर्राज्यीय स्तर पर करते है, जिसमंे हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा मिलता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कूरेभार, जनपद सुल्तानपुर में दाखिल करके मु0अ0सं0-306/22 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 60(1), 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।