मुंबई (मानवी मीडिया)- महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ के चंद्रपुर में जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है। बताया जा रहा है कि ब्रिज की ऊंचाई 60 फीट थी और हादसे के समय लोग इससे गुजर रहे थे। ब्रिज का हिस्सा टूटते ही लोग 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे पटरियों पर गिर गए। इस हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमे से 8 लोगों की हालत गंभीर है। राहत-बचाव जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बल्लारशाह स्टेशन पर जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस में सवार होने के लिए कई यात्री प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर चार पर जा रहे थे। अचानक पुल के बीचों बीच स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, जिससे वहां से गुजर रहे यात्री पटरियों पर गिर गए।