लखनऊ (मानवी मीडिया)संयुक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 20 जनपदों की आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला का आयोजन किया गया। शिशिक्षु मेला में 526 युवाओं का चयन शिशिक्षु के लिए किया गया। शिशिक्षु मेला में 124 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। इसमे 65 कॉन्ट्रैक्ट जनरेट हुए तथा 504 की मैच मेकिंग की गयी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को किया जाता है।
लखनऊ (मानवी मीडिया)संयुक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 20 जनपदों की आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला का आयोजन किया गया। शिशिक्षु मेला में 526 युवाओं का चयन शिशिक्षु के लिए किया गया। शिशिक्षु मेला में 124 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। इसमे 65 कॉन्ट्रैक्ट जनरेट हुए तथा 504 की मैच मेकिंग की गयी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को किया जाता है।