लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री योगी द्वारा राजकीय इंटर कालेज में आयोजित बुद्वजीवि सम्मेलन लगभग 1057 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गयामुख्यमंत्री ने विकास कार्यक्रमों को समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर अयोध्या में किये जा रहे विकास कार्यो की भी मुख्यमंत्री जी द्वारा व्यापक चर्चा की गयी
मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में 41वें रामायण मेले का साधु संतों एवं आम श्रद्वालुओं के मध्य उद्घाटन किया गया उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान राम के चरित्र एवं मर्यादा का पालन करते हुये अयोध्या को विश्व स्तरीय नगर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की
मुख्यमंत्री योगी ने 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व 9 परियोजनायें जिसकी कुल लागत लगभग 1057 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास राजकीय इंटर कालेज में किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग, दुग्ध विकास, परिवहन, संस्कृति, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, ग्रा0अ0वि0, गृह, धर्मार्थ कार्य, ग्रामीण अभियंत्रण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन आदि विभाग की परियोजनायें शामिल है। उक्त परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-4 की 13 व प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। इसी तरह आवास एवं शहरी नियोजन की 5, पर्यटन की 4 परियोजनायें, परिवहन की 1, संस्कृति की 1, दुग्ध विकास की 1, ग्रामीण अभियंत्रण की 1 परियोजनायें शामिल है।
उक्त सम्मेलन को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज साथ अयोध्या को 1057 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अयोध्या के प्रबुद्वजनों के साथ इस संवाद का कार्यक्रम हो रहा है। प्रभु श्रीराम की पावन धरा को नमन करते हुये मैं पूरे अयोध्यावासियों को इन सभी परियोजनाओं की हृदय से बधाई देते हुये प्रबुद्वजनों का हृदय से स्वागत एवं वन्दन करता हूं। अयोध्या हमारी 7 पावन पुरियों में प्रथम पावन पुरी है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि है और 500 वर्षो का इंतजार समाप्त करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण का कार्य हो रहा है और इसलिए दुनिया की सबसे सुन्दरतम नगरी के रूप में बनाने के उद्देश्य से आज प्रातःकाल से मैं, मेरे सहयोगी मंत्री, जनप्रतिनिधि और 12 प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण सुबह से ही इन सब कार्यो को लेकर अयोध्या में बैठक करके एवं विभिन्न योजनाओं का मौका मुआयना कर रहे है तथा स्थल पर जाकर प्रगति देख रहे है और उन कार्यो को समयबद्व ढंग से आगे बढ़ा के कैसे अयोध्या को दुनिया की सबसे सुन्दरतम नगरी के रूप में स्थापित किया जाय इस पर कार्य कर रहे है। मुझे बताते हुये प्रसन्नता है कि अकेले अयोध्या में 30 हजार करोड़ रूपये की परियोजनायें केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा वर्तमान में स्वीकृत की गयी है। एक नयी अयोध्या के रूप में स्थापित करने, जनता की बुनियादी सुविधाओं को आगे बढ़ाने और आज दुनिया आगे बढ़ रही है तो हमारी अयोध्या भी पीछे नही रहेगी। हम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से तो आगे बढ़ेंगे ही भौतिक विकास के भी नित नये प्रतिमान स्थापित करेंगे। इस उद्देश्य से आज हम सब यहां उपस्थित हुये है। आज भारत दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। इस सम्मेलन में मा0 मुख्यमंत्री जी का अयोध्या के विभिन्न सामाजिक संगठनों लघु उद्योग भारतीय संघ एवं भारतीय उद्योग एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, साकेत महाविद्यालय के शिक्षक संगठन एवं महाविद्यालय शिक्षक संगठन, इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, अयोध्या केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन के प्रबुद्वजनों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डा0 अमित सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, एमएलसी हरिओम पांडेय, एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा शासन के मुख्य सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्र, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री देवेन्द्र सिंह चैहान, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या के रामकथा पार्क में 41वें रामायण मेला का उद्घाटन किया गया, जिसमें अयोध्या के साधु-संतों में महंत नृत्यगोपाल दास महाराज, उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट न्यास के सभी सदस्यगण, महंत बलराम दास, महंत सुरेश दास, महंत जयराम दास महाराज, मेला समिति के पदाधिकारी कमलेश , दीपक , आदि पूज्य महात्मागण, मण्डल और जनपद के अधिकारीगण, अन्य मेला समिति से जुड़े पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। यह मेला 30 नवम्बर 2022 तक चलेगा इसमें सभी लोग आमंत्रित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत सराहनीय कदम है। मैं उक्त अवसर पर भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलने की सभी से आहवान करता हूं तथा अयोध्या के विकास में सभी से सहयोग की अपील करता हूं। अन्त में जिला प्रशासन एवं उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने मीडिया बन्धु के कार्यक्रम में सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।