लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में 46 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गये - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 19, 2022

लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में 46 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गये


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 46 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत टूडियागंज-04, ऐशबाग-04, अलीगंज-06, चन्दरनगर-06, एन0के0 रोड-04, रेडक्रास-04, सिल्वर जुबली-04, मलिहाबाद-02, माल-02, बी0के0टी0-02, इटौजा-02, काकोरी-02, गुडम्बा-02, चिनहट-02 में केस पाए गए। आज लगभग 3269 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “14” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। 

इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया। 

क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ़ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ़ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

आज डेंगू पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा प्रातः 06.00 बजे से डा0 रितेश द्विवेदी, अधीक्षक, नग0सामु0स्वा0केन्द्र रेडक्रास द्वारा गढी कनौरा (अम्बेडकर नगर-1), डा0 रवि पाण्डेय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ द्वारा छेदा खास पुरवा बिरहाना राजेन्द्रनगर दूर्गा मन्दिर, डा0 के0डी0 मिश्रा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ द्वारा गुडम्बा गॉव गुडम्बा थाने के आगे एस0आर0 पेट्रोल पम्प, डा0 अशुमान श्रीवास्तव, अधीक्षक, सामु0स्वा0केन्द्र सरोजनीनगर, लखनऊ द्वारा गोमतीनगर विस्तार वरदान खण्ड ट्राइडेन्ट हास्पिटल एमआरएफ सेन्टर, डा0 निशान्त निर्वाण, चिकित्साधिकारी द्वारा बल्दी खेडा मोड विजय नगर कानपुर रोड, डा0 प्रीति श्रीवास्तव, अधीक्षिका, नग0सामु0स्वा0केन्द्र टूडियागंज द्वारा सलेमपुर पतौरा गॉव, डा0 सोमनाथ सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गोयला गॉव शहीद भगत सिंह -11 वार्ड एवं डा0 संदीप सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सीएमएस हिन्द नगर में डोर-टू-डोर सर्वे कराते हुए एण्टी लार्वा का छिडकाव एवं फांगिग तथा सफाई सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करायी गयी। इसके साथ ही सम्बन्धित नग0सामु0स्वा0केन्द्र की टीमों एवं अधीक्षक भी  उपस्थित थे। 

मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय

वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।

अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे। 

प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे। 

घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।

बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।

स्वयं बचाव के उपाय

सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। 

दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।

क्या न करे- 

घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।

टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीज़ों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।

बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।

Post Top Ad