एक निजी समाचार चैनल के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने यह तक कह डाला कि ‘अगर आपको मल्टी-कंट्री टूर्नामेंट जीतना है, तो टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए। जब आप वर्कलोड करते रहेंगे, तब कैसे चलेगा। चार ओवर फेंकने में भी आपको वर्कलोड याद आता है, तब आपका रिदम कब बनेगा। वर्कलोड शब्द को भारतीय टीम की डिक्शनरी से निकाल देना चाहिए। गावस्कर इतने गुस्से में थे उन्होंने टीम को यह तक कहा कि अगर आपको पता ही नहीं है कि अगले मैच में आपके साथ ओपनिंग कौन करेगा, तो आप कैसे करेंगे। पूर्व क्रिकेटर बोले कि जब भारत के लिए आप खेलते हैं, तब वर्कलोड याद आता है लेकिन जब आईपीएल खेलते हो तब वर्कलोड की दिक्कत नहीं होती।
गौरतलब है कि सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत ने सेमीफाइनल में 168 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए इस लक्ष्य को पा लिया। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 6 मैच में से 4 में जीत दर्ज की थी।