लखनऊ: (मानवी मीडिया)उ0प्र0 परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के 04 मार्गों लखनऊ-गाजीपुर वाया अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ (पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे) चित्रकूट-भरथना (इटावा) वाया बांदा, राठ, जालौन, औरैया (बुन्दलेखण्ड एक्सप्रेस वे), लखनऊ-नोयडा सेक्टर-37 (एक्सप्रेस वे) वाया रिंग रोड, कुबेरपुर (आगरा), परीचौक एवं बोटेनिकल गार्डन सेक्टर-37 नोयडा से कौशाम्बी-मेरठ एक्सप्रेस वे-परतापुर-मेरठ बाईपास-घंटाघर मंजिली गाड़ी परमिट हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। यह जानकारी सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण श्रीमती ममता शर्मा ने देने हुए बताया कि एसटीए की बैठक में प्राप्त ऐसे आवेदन पत्रों पर राज्य परिवहन प्राधिकरण की 29 नवम्बर, 2022 को अपरान्ह 3.30 बजे से होने वाली बैठक में विचार किया जायेगा।सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण ने बताया कि उचित फार्मेट पर एवं पूरी प्रक्रिया के अधीन प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता कोर्ट फीस रू0 200/- आवेदन पत्र फीस रू0 1200/- एवं परमिट फीस रू0 7500/- जमा कराने के साथ मंजिली गाड़ी परमिट हेतु निर्धारित प्रपत्र एसआर-20 में राज्य परिवहन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश, टेहरी कोठी, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ में 22 नवम्बर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
ममता शर्मा ने बताया कि 22 नवम्बर तक मुख्यालय में आवेदनकर्ता आकर फार्म सबमिट कर सकता है। इसके पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बहुत से आवेदनकर्ता पूरी प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में अपूर्ण फार्म सबमिट कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करके ही आवेदन फार्म सबमिट करें।