लखनऊ: (मानवी मीडिया)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बताया कि जिसमें देश की 8 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें 939 पदो पर चयन किया जायेगा।
एम0 ए0 खाँ, टी0सी0पी0ओ0 ने बताया कि आने वाली 8 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन रू0 10000 से 20000 तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा 21 नवम्बर, 2022 को विभाग द्वारा निर्धारित रोजगार दिवस के अवसर पर 8 कम्पनियाँ पी0जी0 इलेक्ट्रोप्लास्ट, अहमदनगर, महाराष्ट्र, एडेको (फ्लिपकार्ट), वाईफाई डाट कॉम, सी0एम0एस0 इन्फ्रो सिस्टम्स प्रा0 लि0, फ्लिपकार्ड, पेटीएम0, लखनऊ, श्रीराम लाईफ इन्श्योरेन्स लखनऊ एवं एस0बी0आई0 लाईफ इन्श्योरेन्स, लखनऊ के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें मात्र हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है एवं जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा जो अभ्यर्थी मात्र आई0टी0आई0 राजकीय अथवा निजी आई0टी0आई0 से पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा स्नातक पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे भी रोजगार मेला में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।
आगामी रोजगार मेलों की जानकारी हेतु संस्थान के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने से किसी अपडेट की जानकारी मिलती रहेगी एवं किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष नम्बर 0522-7118462 एवं 8840249536 पर वार्ता कर प्राप्त की जा सकती है।