लखनऊ (मानवी मीडिया)आज नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान जिस जोन में चलाकर सीलिंग की कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:-
ज़ोन-5-
जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड- गीतापल्ली व वार्ड- केसरी खेड़ा में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / सीजर की कार्यवाही निम्नानुसार की गई:-
1: भवन संख्या- 551क / जी - 721 स्थित भिलावां ( राजेन्द्र प्रसाद रावत ) रू0 - 110719.00 बकाया
2: 551क / जी - 724 स्थित भिलावां ( लक्ष्मण खैरवाल) रू0 46545.00 बकाया
3: 555 के / 284 स्थित केसरी खेड़ा ( भगवान दीन यादव) रू0 48914.00 बकाया
4: 555 के / 186 स्थित केसरी खेड़ा ( नेतराम यादव) रू०- 47070.00 बकाया
5: 555 / 014 स्थित मेंहदी खेड़ा ( कैलाश सिंह यादव) रू० - 67228.00 बकाया
6: 555/072 स्थित मेंहदी खेड़ा ( मुनेश्वर सिंह) रू० - मुनेश्वर सिंह) रू० - 62058.00 बकाया
7: 555ज/077 स्थित मेंहदी खेड़ा ( शान्ति देवी) रू0 - 55163.00 बकाया
उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक सुप्रिया राव एवं राजस्व निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रेनू यादव व क्यू०आर०टी० टीम तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी ।
ज़ोन-7-
जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में
वार्ड 'लालबहादुर शास्त्री द्वितीय, ए-ब्लाक इन्दिरा नगर गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1: वार्ड 'लालबहादुर शास्त्री द्वितीय, ए-ब्लाक इन्दिरा नगर स्थित भवन स्वामी / अध्यासी विनय कुमार तिवार भवन संख्या - S. NO - 319A, B-CC पर बकाया रू०- 1,18.954.58.
2: भवन स्वामी / अध्यासी पियूष चोला भवन संख्या-628M/052-C.C पर बकाया रू०-1,09,568.09
3: भवन स्वामी / अध्यासी मधु सूडान व नीता भवन संख्या - A-1095/06 पर बकाया रू0 60,545.67
4: भवन स्वामी / अध्यासी जीतू भवन संख्या - A-1239/002 पर बकाया रू-53.493.84
5: भवन स्वामी / अध्यासी शगुफ्ता जमाल व अमन भवन संख्या- UGF-012.13-CC पर बकाया रू.1,10,770.47
उक्त का बकाया जमा न होने पर कुल 05 दुकान / प्रतिष्ठान पर कुर्की / सीलिंग कार्यवाहीं की गयी ।
उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक, धनंजय विश्वकर्मा के साथ नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की मौजूदगी में सम्पादित की गयी।
ज़ोन-8-
जोनल अधिकारी डा० प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में वार्ड खरिका में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुकी अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1: वार्ड खरिका - II में स्थित भवन संख्या 5B / A- 47 मोहल्ला - वृन्दावन से 0-5 का बकाया गृहकर रू0 - 45279.25
2: भवन संख्या 5B / B-50 मोहल्ला- वृन्दावन से०-5 का बकाया गृहकर रू0-42260.80
उक्तरोक्त सभी भवनों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी | उक्त के क्रम में कुल वसूली रू0 114275.00/- प्राप्त हुई। उक्त अभियान कर अधीक्षक आर० एस० कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक हरिशंकर पाण्डेय व नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन ( 296 ) टीम की उपस्थित में चलाया गया।