लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के क्रम में लखनऊ परिक्षेत्र में प्रवर्तन टीम द्वारा अनधिकृत संचालित एवं ओवरलोड मालयानों के खिलाफ अभियान के तहत 07 से 11 नवम्बर, 2022 को प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने देते हुए बताया कि जनपद लखनऊ में प्रवर्तन टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 492 वाहनों का चालान एवं 82 वाहनों को बंद करवाया गया। अनधिकृत बस संचालन की 110 बसों का चालान एवं 10 बसों को बंद किया गया। इसी प्रकार 74 ओवरलोड वाहनों का चालान एवं 42 ओवरलोड वाहनों को बंद किया गया।
निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत संचालन एवं ओवरलोड मालयानों के खिलाफ समय-समय पर अभियान के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जिससे कि इस प्रकार का कृत्य करने वाले लोग अपने में सुधार ला सकें।