एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में 107 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में 60 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया। चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 30 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले रोजगार/शिशिक्षु मेले में प्रतिभाग करने के प्रेरित किया गया।
लखनऊ (मानवी मीडिया)राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में अभ्यर्थियों हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया है। कैम्पस ड्राइव में जय भारत मारूति, गुजरात कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैम्पस ड्राइव का उद्घाटन आईटीआई के प्रधानाचार्य आर0 एन0 त्रिपाठी के द्वारा किया गया।