लखनऊ (मानवी मीडिया)दिनांक 15.10.2022 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 08 व्यक्तियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आज दिनांक को 15.10.2022 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 08 लोगों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से एवं एस0टी0एफ0 की अभिसूचना पर जनपद अमेठी की टीम द्वारा भी 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
दिनांक 15/16-10-2022 को उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 आयोजित की गयी है, जिसमें पूरे देश से कुल 37,58,209 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इस परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी, नकल विहीन एवं निर्विघ्न, शुचितापूवर्क सम्पन्न कराये जाने हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिसके क्रम में इस परीक्षा को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 एवं प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एसटीएफ की समस्त टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में समस्त टीमों/इकाइयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रदेश के जनपदों मे भिन्न-भिन्न जगहों पर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में सेंध लगाकर विभिन्न गिरोह परीक्षा की शुचिता को भंग करने की योजना बना रहा है। इस सम्बन्ध में श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय, निरीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र आदर्श विद्या मन्दिर, गीतापुरम, थाना सदर कोतवाली, जनपद उन्नाव में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर पेशेवर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने की सूचना पर जनपद उन्नाव से अन्तर्राज्यीय गिरोह के निम्न लिखित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गयाः-
1- पुष्पेन्द्र यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी ग्राम अठनपुर इस्माइलगंज, थाना थरवई, जनपद प्रयागराज। (मूल अभ्यर्थी)2- सत्यम कुमार पाण्डेय पुत्र श्याम सुन्दर पाण्डेय निवासी ग्राम मठिया, थाना लोरिया, जनपद पश्चिमी चम्पान, बिहार। (साल्वर)
3- अंकित कुमार मौर्या पुत्र प्रेम चन्द्र मौर्या निवासी अढड़नपुर, इस्माइलगंज, थाना थरवई, जनपद प्रयागराज। (सहयोगी)
बरामदगीः-
1- 03 अदद मोबाईल फोन,
2- 01 अदद रेल टिकट
3- 02 अदद निर्वाचन कार्ड,
4- 02 अदद एटीएम कार्ड
5- 03 अदद आधार कार्ड
6- कूटरचित आधार कार्ड धर्मेन्द्र कुमार
7- कूटरचित आधार कार्ड सौरभ कुमार
8- कूटरचित आधार कार्ड पुष्पेन्द्र यादव
9- कूटरचित एडमिट कार्ड छाया प्रति पुष्पेन्द्र यादव
10- रू0 1500/- नगद
गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम ने बताया कि पश्चिमी चम्पारन, बिहार में उसकी मुलाकात आरा, बिहार निवासी देव, जिसका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाने का गिरोह है, से हुई, उसी के माध्यम से उसकी मुलाकात शिवम शर्मा से हुई, जो फाफामऊ, प्रयागराज का रहने वाला है। उसके द्वारा इस परीक्षा के पहले भी कई लड़को के स्थान पर बैठकर परीक्षा दी गई है, जिसके बदलें में उसे 25-30 हजार रूपये प्रति परीक्षार्थी मिले हैं। इस परीक्षा से पहले वह ग्रुप-डी एवं रेलवे की परीक्षाओं में लगभग 15 लड़को के स्थान पर परीक्षा दे चुका है। इस बार पुष्पेन्द्र यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
साल्वर सत्यम पहली पाली में पुष्पेन्द्र यादव अभ्यर्थी के स्थान पर बैठा था तथा एक अन्य अभ्यर्थी, जिसकी परीक्षा कल होनी थी, उसके स्थान पर बैठना था, यह गिरफ्तार कर लिया गया।
अंकित कुमार मौर्या इस परीक्षा गैंग में प्रतिरूपक कैन्डीडेट को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाने और परीक्षा की समाप्ति तक बाहर के बारे मे जानकारी देने के कार्य में लगा हुआ था। इसके पास से सत्यम का बैग भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एस0टी0एफ0 मुख्यालय द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी की टीम द्वारा जनपद अमेठी में रणवीर रंजय, पी0जी0 कालेज में मुख्य परिक्षार्थी आर्य राठौर पुत्र राम बहादुर पाल निवासी ग्राम पाली, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज के स्थान पर साल्वर सोनू कुमार कामत पुत्र जग नारायण कामत निवासी ग्राम सुरियाही, थाना कुलपरास, मधुबनी, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी क्रम में नवेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 प्रयागराज में टीमे बनाकर अभिसूचना संकलन से प्राप्त स्थानों पर भेजी गयीं, जिसमें से परीक्षाकेन्द्र ग्रामोदय इण्टर कालेज, गौरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुईः-
1- अनिल कुमार मल्होत्रा पुत्र स्व0 कामता प्रसाद निवासी सिंहापुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज। (एजेन्ट)2- सिद्धार्थ शंकर दूबे पुत्र लाल नारायण दूबे निवासी महाराजा हाता, थाना नवादा, ब्लाक आरा, जनपद भोजपुर। (साल्वर)
बरामदगीःः
1- एक अदद मोबाइल फोन,
2- ओ0एम0आर0 आन्सर शीट
3- एक अदद प्रवेश पत्र
4- एक आधार कार्ड बाबू कुँवर भारती का जिसमें कूटरचित तरीके से सिद्धार्थ की फोटो लगी है।
5- रू0 4000/- नगद
पूछताछ पर अनिल कुमार मल्होत्रा ने बताया कि वह अपने एजेन्ट के माध्यम से बाबू कुँवर भारती पुत्र बच्चा लाल भारती निवासी खुचामा सकलडीहा, केशवरपुर, जनपद चन्दौली के स्थान पर परीक्षा देना था। उक्त परीक्षा की एवज में बाबू कुँवर भारती से 30,000/- एडवांस लेकर बाबू भारती के आधार कार्ड पर सिद्धार्थ शंकर दूबे की फोटों मंगवा कर सिद्धार्थ्र शंकर को परीक्षा हेतु भेजा था। परीक्षा पूर्ण होने के उपरान्त शेष रूपये बाबू कुँवर भारती से एजेन्ट द्वारा दिये जाने थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 172/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0-1998 अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
इसी क्रम में अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में श्री पवन कुमार, उपनिरीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र राहुल मेमोरियल इण्टर कालेज, विद्यालय मार्ग, यशोदानगर, कानपुर में मूल अभ्यर्थी रघुवीर के स्थान सैफ अहमद खान को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-1- रघुवीर पुत्र राम आसरे निवासी तंेदुआ, थाना मल्लांवा, जनपद हरदोई (मूल अभ्यर्थी)
2- सैफ अहमद खान पुत्र कलाम निवासी बृजभानगंज, पोस्ट महाराजगंज, थाना बृजभनगंज, जनपद महाराजगंज (साल्वर)
बरामदगीः-
1- 02 अदद आधारकार्ड,
2- 03 अदद पैन कार्ड
3- 01 अदद डी0एल0
4- 02 अदद वोटर आई0डी0
5- 02 अदद मोबाइल फोन,
6- 04 अदद ए0टी0एम0 कार्ड,
7- 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल नं0 यूपी-30-एसी-7834
8- 01 अदद आई0कार्ड0 जी0एस0टी0/एक्साईज इन्स्पेक्टर
9- 01 अदद एन0पी0एस0 कार्ड
10- 01 अदद कूटरचित आधार कार्ड,
11- 01 अदद एअर टिकट मुम्बई से दिल्ली तक का
सैफ अहमद खान ने पूछताछ पर बताया कि वह मुम्बई में घाटकोपर मे ंइनकम टैक्स निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। महेन्द्र प्राथमिक विद्यालय बालामऊ, जनपद हरदोई में अध्यापक के पद पर नियुक्त है, जो उसका दोस्त है। महेन्द्र विभिन्न परीक्षाओं में साल्वर बैठाने का कार्य करता है, जो पूर्व में भी साल्वर बैठाने के प्रकरण में मध्य प्रदेश से जेल जा चुका है। वह उसी के कहने पर रघुवीर के स्थान पर मुम्बई से पेपर देने आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नौबस्ता, कमिश्नरेट कानपुर में अभियोग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
इसी क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र बी0डी0एस0 स्कूल, जाग्रती विहार, थाना मेडिकल जनपद मेरठ के पास से रोबिन पुत्र अशोक कुमार निवासी थाना भवनपुर सियाल, जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा की उत्तर कुंजी पायी गयी, जिसका मिलान कराने पर वह कूटरचित पाया गया। इसके द्वारा अभ्यर्थियों को इस उत्तर कंुजी को असली उत्तर कुंजी बताकर धोखा देकर धनार्जन करने का प्रयास किया जा रहा था।