लखनऊ (मानवी मीडिया)दिनांक 16.10.2022 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 05 व्यक्तियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आज दिनांक को 16.10.2022 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 05 लोगों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
दिनांक 15/16-10-2022 को उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 आयोजित की गयी है, जिसमें पूरे देश से कुल 37,58,209 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इस परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी, नकल विहीन एवं निर्विघ्न, शुचितापूवर्क सम्पन्न कराये जाने हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिसके क्रम में इस परीक्षा को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 एवं प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एसटीएफ की समस्त टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में समस्त टीमों/इकाइयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रदेश के जनपदों मे भिन्न-भिन्न जगहों पर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)) 2022 की परीक्षा में सेंध लगाकर विभिन्न गिरोह परीक्षा की शुचिता को भंग करने की योजना बना रहा है। इस सम्बन्ध में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में श्री आदित्य सिंह, निरीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र एसवीएस मेमोरियल इण्टर कालेज,हाफिजपुर कोतवाली, आजमगढ़ में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर पेशेवर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने की सूचना पर जनपद उन्नाव से अन्तर्राज्यीय गिरोह के निम्न लिखित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गयाः-
1- अनिल कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव नि0 ग्राम मौलागंज, थाना पनियरा, जनपद-महराजगंज (मूल अभ्यर्थी)
2- प्रवीण कुमार उर्फ पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया नि0 ग्राम गोहाड़ी, थाना-महसखुंट, जनपद खगड़िया। (साल्वर)
बरामदगीः-
1- 01 अदद कूटरचित एडमिट कार्डं
2- 01 अदद एडमिट कार्ड।
3- 01 अदद कूटरचित आधार कार्ड।
4- 02 अदद आधार कार्ड।
5- 01 अदद पैन कार्ड।
6- 06 अदद मिक्सिंग फोटो।
7- रू0 500/- नगद।
8- 02 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि मोहन पासवान निवासी गोरखपुर के माध्यम से रू0 60 हजार में साल्वर बैठाने की बात तय हुई थी। मोहन द्वारा बिहार निवासी प्रवीण कुमार को साल्वर के रूप में मेरी परीक्षा देने के लिए भेजा गया था, जो मेरी परीक्षा दे रहा था। अभ्यर्थी को मोहन पासवान को रू0 60 हजार देना था बाकि साल्वर को रू0 20 हजार मिलता बाकी पैसा मोहन रखता।
मोहन पासवान की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
इसी क्रम में निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी, एस0टी0एफ0 मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम परीक्षाकेन्द्र दिव्याभा इण्टर कालेज, अल्लापुर, जनपद प्रयागराज से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुईः-
1- समन कुमार पुत्र पंकज शर्मा निवासी ग्राम मुरादपुर, पोस्ट करौता, थाना सलीमपुर, जनपद पटना, बिहार (साल्वर)
2- सुरेश यादव पुत्र रामायन यादव निवासी चौकिया, थाना कोतवाली, जिला गाजीपुर (एजेन्ट)
बरामदगीःः
1- 01 अदद मोबाइल फोन,
2- 02 अदद आधार कार्ड
3- 01 अदद निर्वाचन कार्ड
4- 01 अदद एटीएम कार्ड
5- 01 अदद एडमिट कार्ड
5- रू0 4510/- नगद
पूछताछ पर समन कुमार ने बताया कि उसको रू0 20,000/- मंे राहुल का पेपर साल्व करने के लिए आया था।
पूछताछ में सुरेश कुमार बताया कि वह प्रति अभ्यर्थी रू0 30,000/ लेकर पेपर साल्व कराने का कार्य करता है और वह साल्वर को रू0 20,000/- देकर पेपर साल्व कराता है। आज राहुल का पेपर समन कुमार से साल्व करा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जार्जटाऊन, जनपद प्रयागराज में अभियोग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
इसी क्रम में श्री नवेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 प्रयागराज में टीमे बनाकर अभिसूचना संकलन से प्राप्त स्थानों पर भेजी गयीं, जिसमें से परीक्षाकेन्द्र जनता जनार्दन इण्टर कालेज, जासोपुर चकिया पोस्ट गदि़ला, निकट पूर्वांचल विश्व विद्यालय, जनपद जौनपुर से 01 साल्वर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुईः-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- जितेन्द्र कुमार पुत्र रामलखन सिंह निवासी धर्मपुर, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़।
(साल्वर)
बरामदगी:-
1. 01 कूटरचित प्रवेश पत्र (अनुक्रमांक नं0-03192556,)।
2. 01 अदद कूटरचित आधार कार्ड।
3. 01 अदद प्रश्न पत्र।
4. 01 अदद ओएमआर शीट।
5. 01 अदद मोबाइल फोन
6. 500 रुपये जामा तलाशी से प्राप्त
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र रामलखन सिंह उपरोक्त द्वारा बताया कि वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर के रूप में स्वयं व अपने अन्य सहयोगियों को बैठाकर परीक्षा पास कराने का कार्य करता है, जिसका एक सक्र्रिय गैंग है। आज दिनांक 16-10-2022 को वह (PET.2022) द्वितीय पाली की परीक्षा में अनिल कुमार पटेल पुत्र रामअंजोर पटेल के जगह स्वयं परीक्षा दे रहा था तथा रोलनं0 00315160 दीपक सिंह पुत्र श्यामबाबु की जगह पं0 जवाहर लाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सिविल लाइन बांदा में परीक्षा देने हेतु अपने सहयोगी को बताया था किन्तु वह भाग्यवश नहीं गया। उक्त परीक्षा के एवज में मूल अभ्यर्थियों से रुपये 50,000 से 1,00000 तक स्वयं तय करता हूँ। जहां पर वह स्वंय परीक्षा देता है, वहाँ पूरे रूपए उसके हो जाते हैं तथा साल्वर बैठाने पर साल्वर को 25,000 रू0 देता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध परीक्षा केन्द्र उपरोक्त थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर में विधिक कार्यवाही की जा रही है।