लखनऊ : (मानवी मीडिया) बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने अब फरार घोषित हो चुके मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अब देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे। इससे पहले ईडी मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी कर चुका है।
दरअसल, ईडी ने मुख्तार की पत्नी और बेटे को नोटिस जारी करके बयान के लिए बुलाया था लेकिन वे नहीं आए। ईडी को डर था कि कार्रवाई से बचने के लिए अब्बास देश छोड़कर भाग न जाएं इसलिए नोटिस जारी किया। 25 अगस्त को एमपी एमएलए कोर्ट अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। उस पर आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
14 जुलाई को जारी हुआ गैर जमानती वारंट
इसके बाद ही प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले ईडी ने मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ और गाजीपुर समेत करीब दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब्बास अंसारी शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांछित है। इस मामले में कोर्ट ने इस साल 14 जुलाई को उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।