आमिर खान के विज्ञापन पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- हिंदू रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर ही विज्ञापन करें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 12, 2022

आमिर खान के विज्ञापन पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- हिंदू रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर ही विज्ञापन करें


भोपाल (मानवी मीडिया
मशहूर बॉलीवुड कलाकार आमिर खान और कियारा आडवानी के एक निजी बैंक के विज्ञापन सुर्खियों में आ गया है। इसे लेकर अब जगह जगह विवाद शुरू हो गए है। इसे हिंदु भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए हिंदु संगठनों ने विरोध किया है। इस विरोध के बाद मध्य प्रदेश के गृहबमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को आमिर खान को सचेत किया है। मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम  मिश्रा ने आमिर खान को सलाह दी है।

मिश्रा ने कहा कि भारतीय परंपराओं और रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर आमिर खान आगे विज्ञापन करें। निजी बैंक का आमिर खान का विज्ञापन उन्होंने भी देखा है जो ठीक नहीं है। लगातार आमिर खान के बारे में इस तरह का भारतीय परंपरा और रीति रिवजों को लेकर विज्ञापन आ रहे हैं जिन्हें मैं ठीक नहीं मानता हूं।  तोड़ मरोड़ कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है। किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं है।

नरोत्तम मिश्रा के अलावा द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी  इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। ऐड को ट्विटर पर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि हम यह समझने में असफल रहे हैं कि आखिर सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं। मुझे लगता है कि एयू बैंक इंडिया को भ्र्ष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए। ये बेवकूफ हिंदुओं का मजाक बनाते हैं, फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार निजी बैंक के विज्ञापन में आमिर खान दूल्हा और किराया आडवाणी दुल्हन बनी है। इसमें दुल्हन दुल्हें को शादी कर अपने घर ले जाती है। जोकि सामाजिक प्रथा के विरुद्ध माना जाता है। इस विज्ञापन में आमिर दुल्हन बनी कियारा से कहते है कि पहली बार हुआ है कि विदाई हो गई और दुल्हन रोई नहीं।

वहीं घर पहुंचने पर आमिर कियारा से पूछते है कि पहला कदम कौन रखेंगा। इस पर कियारा कहती है कि इस घर में नया कौन है। जिसके बाद आमिर घर में प्रवेश करते हुए कहते है कि सदियों से जो प्रथ चलती आई है, वही चलती रहती है। ऐसा क्यों?

हिंदुओं की परंपरा के विपरीत इस ऐड के दिखाने को लेकर आमिर खान को निशाने पर लिया जा रहा है। इस ऐड को लेकर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की हैम हालांकि ये पहली बार नहीं है जब आमिर खान अपने किसी ऐड या फिल्म को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आए हों। 

बता दें कि आमिर खान इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। 2016 में धार्मिक असहिष्णुता को लेकर दिए उनके बयान की आलोचना हुई थी। तब आमिर खान ने कहा था कि उनकी एक्स वाइफ किरण राव भारत में असुरक्षित महसूस करती थीं। इसको लेकर ही उनकी कुछ माह पहले रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की मांग की थी।

Post Top Ad