राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की मेहनत रंग लाई, महापौर ने किया संत नरहरी के नाम से सड़क का नामकरण व लोकार्पण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 20, 2022

राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की मेहनत रंग लाई, महापौर ने किया संत नरहरी के नाम से सड़क का नामकरण व लोकार्पण

गोरखपुर (मानवी मीडिया) विगत दिवस महापौर सीताराम जयसवाल ने वार्ड नंबर 55 अलहदादपुर की वर्मा कॉलोनी में नवनिर्मित सड़क का नामकरण व शिलान्यास किया, नामकरण सोनार जाति के महान संत शिरोमणि नरहरि  के नाम पर किया गया। 

    बताते चलें सोनार समाज की एकमात्र अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच (संबद्ध संत नरहरी स्वर्णकार फाउंडेशन) अपने अध्यक्ष मणिलाल वर्मा के कुशल निर्देशन में महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार द्वारा समाजोत्थान हेतु कई सालों से यह प्रयास हो रहा थे कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में महान सुनार संत शिरोमणि नरहरि दास जी के नाम पर सड़क, चौराहे आदि हो। इसी कड़ी में संगठन की पत्रवाली पर RSM के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मोहन वर्मा, गोरखपुर इकाई के पदाधिकारियों आशीष वर्मा,  गिरिजेश वर्मा, एडवो0 जितेंद्र वर्मा आदि के सार्थक प्रयास से वार्ड नंबर 55 अलहदादपुर की वर्मा कॉलोनी में नवनिर्मित सड़क का नामकरण सोनार जाति के महान संत शिरोमणि नरहरि जी के नाम पर हुआ, जिसका लोकार्पण महापौर, गोरखपुर ने किया। 

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि संत नरहरि हमेशा समाजोत्थान में जुटे रहे, उनके पदचिन्हों पर ही चलकर सोनार समाज अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर सकेगा। अजय कुमार स्वर्णकार एवं ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि संत नरहरि जी के नाम मार्ग के नामकरण से सोनार समाज को नई ऊर्जा मिली है, और यह संगठन की एकता का परिणाम है। कार्यक्रम को ( उपसभापति, नगर निगम), मगहर पालिकाध्यक्ष संगीता वर्मा एवं ब्लाक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, पार्षद आनंद वर्धन सिंह, जितेंद्र चौधरी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विक्रम चौधरी ने भी बधाई देते हुए भी सम्बोधित किया।

महराजगंज जिलाध्यक्ष डॉ श्रवण वर्मा ने कहा कि अब लोगों को दिखेगा कि हमारा समाज अब जाग्रत हो रहा है। समाज के पूर्ण सामाजिक व राजनैतिक उत्थान हेतु सतत् सामाजिक चेतना व प्रयास में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच सदा रत है।

कार्यक्रम में RSM के संरक्षक राकेश वर्मा सहित देवेंद्र वर्मा, हरिद्वार वर्मा, अनिल वर्मा, अशोक वर्मा, उमाशंकर वर्मा, सौरव वर्मा, गौरव वर्मा, अनुज वर्मा, अभिषेक गुप्ता, दुर्गा प्रसाद वर्मा, आदेश कुमार वर्मा, संजय वर्मा, संतोष वर्मा, मनोज वर्मा, रिंकू वर्मा, अरविन्द वर्मा, कृष्ण मुरारी वर्मा व कारीगर संघ के त्रिभुवन कुमार वर्मा, ध्रुव वर्मा, रतनदीप वर्मा, सूरज वर्मा, दीपक वर्मा, अलोक राय सहित अनेकों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

नोट- दीपावली के शुभ अवसर पर अपने व्यवसाय एवं संस्था के विज्ञापन/शुभकामना संदेश हेतु संपर्क करें मो0 98384 76221

Post Top Ad