गंगा में चलेगा देश का पहला मिनी सोलर लग्जरी क्रूज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 12, 2022

गंगा में चलेगा देश का पहला मिनी सोलर लग्जरी क्रूज


वाराणसी (मानवी मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा की लहरों से घाटों का सौंदर्य निहारने के लिए आने पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। भोले की नगरी में अब मिनी सोलर लग्जरी क्रूज का लुफ्त उठाया जा सकता है। यह क्रूज अपने तय स्थान से पर्यटकों को सिर्फ काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कराएगा।

वाराणसी में पहले से चल रहे अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि जल्द ही गंगा में सोलर एनर्जी से चलने वाला मिनी लग्जरी क्रूज लाने की योजना है।  नमो घाट और संत रविदास घाट से मिनी लग्जरी क्रूज के संचालन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलते ही पर्यटकों के लिए क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

सौर ऊर्जा से चलने वाला मिनी लग्जरी क्रूज पर्यावरण संरक्षण में काफी सहायक होगा। 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्त्तार से चलने वाले इस क्रूज में एक बार में करीब 25 से 30 लोग सवार हो सकेंगे। पूरा क्रूज वातानुकूलित होगा। इसमें कैफेटेरिया और बायो टॉयलेट के साथ ही सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा।

काशी का विकास मॉडल देशभर में चर्चा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि का ही नतीजा है कि काशी का विकास मॉडल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए देश में पहली बार रोपवे सेवा इसी शहर से शुरू होनी है।

काशी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पहले से गंगा में सीएनजी बोट व और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए सीएनजी ऑटो व विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। बहुत जल्द गंगा में मिनी सोलर लग्जरी क्रूज भी चलेगा। ये क्रूज विशेष तौर पर उन पर्यटकों के लिए होगा जो काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करना चाहते हैं। 

अलकनंदा और भागीरथी क्रूज ने जीता सैलानियों का दिल

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है माना जाता है वाराणसी, जो दुनियाभर में अपने घाटों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अब वाराणसी के घाटों पर सुकून से बैठने के अलावा आप गंगा नदी पर लग्जरी क्रूज की सवारी भी कर सकते हैं। काशी के पर्यटन बाजार को क्रूज और रोरो बोट ने नई ऊंचाई प्रदान की है।

गंगा में अलकनंदा और भागीरथी क्रूज सुबह और शाम रविदास घाट से राजघाट तक सैर करा रहे हैं। क्रूज से गंगा की सैर करने के लिए अलकनंदा की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होती है। काशी विश्वनाथ धाम देखने आ रहे पर्यटक क्रूज और रोरो बोट से गंगा से काशी भ्रमण करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। प्रतिदिन क्रूज की बुकिंग करीब-करीब फुल रहती है।

Post Top Ad