सफाई कर्मचारीयों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज अनिवार्य ::नगर आयुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 11, 2022

सफाई कर्मचारीयों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज अनिवार्य ::नगर आयुक्त

लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार नगर की सफाई व्यवस्था सदृढ़ रखने हेतु सफाई व्यवस्था के सतत पर्यवेक्षण हेतु पर्यंवेक्षनीय अधिकारीयों को निर्देशित किया गया था की प्रातः 7:00 बजे नियत हाजिरी स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारीयों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए उनका क्षेत्र हदबंदी नोट करेंगे एवं मौके पर उनके द्वारा किए जाने वाले सफाई कार्य का निरीक्षण सुनिश्चित करते हुए अपनी स्थालीय फोटोग्राफ सहित उपस्थिति नगर निगम के 311 एप पर दर्ज कराएंगे 

तत क्रम में आज दिनांक 11-10-2022 को जोन 2 के अंतर्गत यहियागंज व नेता जी सुभाष वार्ड का निरीक्षण श्री विकास सिंह, अवर अभियन्ता द्वारा किया गया वार्ड मे कुल 88 कर्मचारीयो मे से 3 कर्मचारी अनुपस्थित  पाये गये, 

जोन-3 वार्ड फैजुल्लागंज-प्रथम का निरीक्षण श्री आनन्द सिंह, अधीक्षक द्वारा किया गया वार्ड मे कुल 57 कर्मचारी उपस्थित पाये गये,

जोन-4 वार्ड राजीव गांधी- द्वितीय का निरीक्षण श्री शील कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता द्वारा किया गया वार्ड मे कुल 70 कर्मचारीयो मे से 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, 

जोन-5 वार्ड  गुरूगोविन्द सिंह का निरीक्षण श्री संजय भारती, अधीक्षक द्वारा किया गया वार्ड मे कुल 61 कर्मचारीयो मे से 7 कर्मचारी अनुपस्थित  पाये गये ,

जोन-6 वार्ड हैदरगंज- तृतीय का निरीक्षण श्री संतोष कुमार गुप्ता, अधीक्षक द्वारा किया गया वार्ड मे कुल 72 कर्मचारीयो मे से 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ,

जोन-7 वार्ड बाबू जगजीवन राम का निरीक्षण श्री कुलदीप अवस्थी, अधीक्षक द्वारा किया गया वार्ड मे कुल 77 कर्मचारीयो मे से 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ,

तथा  जोन-8 वार्ड राजा बिजली पासी-द्वितीय का निरीक्षण श्री राम सागर कुशवाहा, अधीक्षक द्वारा किया गया वार्ड मे कुल 99 कर्मचारीयो मे से 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये,

उपरोक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारीयो द्वारा 311 ऐप के माध्यम से फोटोग्राफ लगाकर उपस्थिति दर्ज की गयी ।

Post Top Ad