झारखंड (मानवी मीडिया) गुमला से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक महिला के शव को उनके बच्चे रिक्शा पर लाद कर ले जाते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी काफी चर्चा हो रही है। तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मां की मौत के बाद उनके शव को ले जाने के लिए बच्चों को एंबुलेंस नहीं मिला जिसके बाद शव को रिक्शा पर ले जाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के कुम्बाटोली की रहने वाली 60 साल की महिला लीलो देवी की इलाज के दौरान शनिवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के शव को अस्पताल से घर 4 किलोमीटर पहुंचाने के एंबुलेंस चालक द्वारा 500 की वसूली की गई और शव को घर पहुंचाया गया।
इसके बाद पुलिस को इसकी खबर मिली की मारपीट में महिला की मौत होने पर शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने इसके बाद कहा कि परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर फौरन पहुंचे। पुलिस के इस आदेश के आगे लाचार परिजनों को गाड़ी नहीं मिली। उसके बाद उन्होंने खुद ही शव को रिक्शा पर ढोया और 4 किलोमीटर का सफर तय करते गुमला सदर अस्पताल पहुंचे।
यह तस्वीर सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की टीम वहां पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी होगी उसे सजा दी जाएगी।