दाऊद और हाफिज सईद सौंपा जाए भारत को… वाले सवाल पर क्या बोला पाक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 18, 2022

दाऊद और हाफिज सईद सौंपा जाए भारत को… वाले सवाल पर क्या बोला पाक

नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख ने इस सवाल का जवाब देने से परहेज किया कि क्या अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत को सौंपे जाएंगे? पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के महानिदेशक मोहसिन बट जो इस्लामाबाद के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में 90वीं इंटरपोल महासभा में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। एक वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों वांछित आतंकवादियों को भारत को सौंपने के मीडियाकर्मियों के सवाल पर वह चुप्पी साधे हुए हैं और अपने होठों पर उंगली रखे हुए हैं।

महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है, जो अपने कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए सालाना बैठक करती है। भारत में इसका आयोजन 25 साल बाद हो रहा है और इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। चार दिवसीय आयोजन में 195 इंटरपोल सदस्य देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी जा रही है, जिसमें सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और पुलिस प्रमुख भाग ले रहे हैं।

नोट- दीपावली के शुभ अवसर पर अपने व्यवसाय एवं संस्था के विज्ञापन/शुभकामना संदेश हेतु संपर्क करें मो0 98384 76221

Post Top Ad