गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
वरूण गुप्ता पुत्र राम मनोहर गुप्ता निवासी गली नंबर 4 हनुमानगंज, थाना उत्तरी, जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगी:-
1- एक अदद कापी जिसमें हवाला के माध्यम से भेजे गये रूपयों का हिसाब अंकित है।
2- 9 अदद पन्ने जिसमें हवाला के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों को भेजे गये रूपयों का हिसाब है।
3- 01 अदद मोबाइल फोन
4- हवाला के माध्यम से भेजे गये रूपयो से प्राप्त कमीशन नगद रू0 54,300-00
गिरफ्तारी का स्थान/दिनंाक व समय
गोदाम मोहल्ला दूलीगंज, थाना उत्तरी जनपद फिरोजाबाद। दिनंाक-07-10-2022 समय पूर्वान्ह-11ः30 बजे
मु0अ0सं0-120/2022 धारा-8/20/25 /29/ 60(3) एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली, जनपद ललितपुर की विवेचना एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त अभियोग मेें वांछित अभियुक्त वरूण गुप्ता पुत्र राम मनोहर गुप्ता निवासी गली नंबर 4, हनुमान गंज थाना उत्तरी, जनपद फिरोजाबाद फरार चल रहा था। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री सत्यसेन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनाक-07-10-2022 को अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मु0अ0सं0-120/2022 में वांछित अभियुक्त वरूण गुप्ता उपरोक्त गोदाम मोहल्ला दूलीगंज, जनपद फिरोजाबाद में मौजूद है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की टीम जो जनपद फिरोजाबाद में अभिसूचना संकलन हेतु मामूर थी, द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त वरूण गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त वरूण गुप्ता ने पूछताक्ष पर बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व बिट्टू सिंह, जो वर्तमान में मु0अ0सं0 120/2022 में जेल में निरूद्ध है, उसके पास आया था और उसे उड़ीसा के राम कुमार बारिक की फोटो देकर 10 लाख रूपये राम कुमार बारिक को उड़ीसा में दिलवाने के लिए कहा तो उसने अपनी कमीशन 300 रूपये की दर से तय करके उड़ीसा के व्यापारी से राम कुमार बारिक की फोटो देकर बता दिया था, जिसपर उड़ीसा के व्यापारी ने राम कुमार बारिक को रूपये भेज दिये थे। इसके बाद बिट्टू सिंह ने मुझे कमीशन देकर मेरे माध्यम से उड़ीसा के राम कुमार बारिक को कई बार रूपये भिजवाये थे।
बिट्टू सिंह ने कई बार राम कुमार बारिक से भारी मात्रा में गांजा मंगवाया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों गांजा की सप्लाई करवायी थी। बिट्टू सिंह के द्वारा गांजे की तस्करी में थाना बाह व थाना जगनेर में अवैध गांजा की बरामदगी एस0टी0एफ0 द्वारा पूर्व में की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त को जनपद ललितपुर के मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। अभियोग में विवेचना प्रचलित है।