* करवा चौथ की रात आप उन्हें खुश करने के लिए बाहर लेकर जाएं, उन्हें बाहर ही खिलाएं पिलाएं, शॉपिंग कराएं, इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि करवा चौथ के त्यौहार के दूसरे दिन भी उन्हें कुछ अच्छा महसूस होगा, तो वे खुश हो जाएंगी।
* आप सोने के टॉप्स, कंगन, चेन या कान, नाक के छोटे मोटे जेवर भी पत्नी को करवाचौथ की रात दे सकते हैं, क्योंकि महिलाओं को गहने काफी पसंद होते हैं और उन्हें पाकर वे काफी खुश भी होती हैं।
* आपकी पत्नी करवा चौथ के दिन जब व्रत खोले तो उस समय उन्हें उनकी पसंद का गिफ्ट जरूर दें
* आज के दिन आप अपनी पत्नी के साथ अच्छे मुड में रहें, ऐसी कोई बात नहीं करें, जिससे उनका दिल दुखे।
* आप उपहार बहुत महंगा भी नहीं लाएं तो चलेगा, लेकिन आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद या जरूरत का उपहार दें, यानी अगर उन्हें फिलहाल में किसी चीज की आवश्यकता अधिक महसूस हो रही है।
* आपकी पत्नी को संजने संवरने का शोक है तो आप उनके लिए सौंदर्य से जुड़ी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं, आजकल बाजार में एक से बढक़र एक मेकअप कीट और अन्य साज सज्जा की चीजें मिलती हैं, वे लाकर दें।
* रात के समय उन्हें प्यार करे और अच्छी-अच्छी बातें करें। करवाचौथ की रात जरूर करें ये काम, पत्नी हो जाएगी खुश