समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर जनता दल यू कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई जोकि प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव माननीय रविंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सदस्य विधान परिषद बिहार माननीय रविंद्र प्रसाद सिंह ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाजवाद की राजनीति करने वाले प्रथम श्रेणी के नेताओं में शुमार थे और उनके निधन से समाजवाद आंदोलन के साथ साथ सामाजिक न्याय के आंदोलन को बहुत बड़ी क्षति पहुंचेगी जिसकी भरपाई करना कठिन होगा।
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि मुलायम सिंह ने किसानों, गरीबों, वंचितों ,पिछड़ों अति पिछड़ों ,दलितों ,अति दलितों बुनकरों , अकलियतों की बेहतरी की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा व संसद तक लड़ी है। समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अथक प्रयास कर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी। उनके निधन से प्रदेश की राजनीति में जो शून्यता आई है उसकी भरपाई भविष्य में मुश्किल है। सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने माननीय मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उनको श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख पदाधिकारियों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र पटेल , महासचिव संगठन भैया हरि शंकर , प्रवक्ता डॉक्टर के के त्रिपाठी ,महासचिव शैलेंद्र सिंह ,कार्यालय प्रभारीओमप्रकाश वर्मा , प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह,प्रदेश सचिव रमेश मिश्रा ,दलित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजय धनगर प्रदेश महासचिव बिहार आशीष पटेल प्रदेश सचिव संजय मेहता आदि समेत कई प्रदेश पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल थे