बागपत (मानवी मीडिया) 21वीं सदी में हौसले की उड़ान भर रही आधी आबादी पुरुषों से पीछे नहीं रहना चाहती है। इसके चलते परिवहन निगम ने भी महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए पहल की है। इसका नतीजा है कि मेरठ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पांच डिपो में 35 महिला परिचालकों ने टिकट मशीन संभाल ली हैं। वे यात्रियों से भरी बसों में टिकट बनाने के साथ-साथ महिला यात्रियों की समस्याओं से अफसरों को रूबरू कराकर समाधान करा रही हैं।
बागपत में परिवहन निगम ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बसों में परिचालक की जिम्मेदारी सौंपी है। निगम अफसरों के अनुसार मेरठ क्षेत्र में बड़ौत, मेरठ, भैंसाली, सोहराबगेट व गढ़मुक्तेश्वर डिपो में कुछ माह पूर्व महिला परिचालकों की नियुक्त की गई। यहां प्रशिक्षण के बाद पूरी जिम्मेदारी के साथ 35 महिला परिचालकों ने टिकट मशीन संभाल ली है। अब वे यात्रियों से खचाखच भरी बसों में जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं।
शुरू में आई दिक्कतें
रोडवेज बस परिचालक नेहा कुटानी ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें बस में परिचालक की जिम्मेदारी निभाने में कोई दिक्कत नहीं है। शुरू में यात्रियों को बुलाकर बस में बैठाने में परेशानी जरूर आई लेकिन, अब चालक भी सहयोग कर रहे हैं।
निगम की सराहनीय पहल
क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ कपिल शर्मा का कहना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की यह पहल सराहनीय है। ड्यूटी के दौरान महिला परिचालकों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी महिला परिचालकों को हुई लेकिन, अब ऐसा नहीं है। बस चालकों को भी महिला परिचालकों का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ कपिल शर्मा का कहना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की यह पहल सराहनीय है। ड्यूटी के दौरान महिला परिचालकों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी महिला परिचालकों को हुई लेकिन, अब ऐसा नहीं है। बस चालकों को भी महिला परिचालकों का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
डिपो महिला परिचालक
मेरठ 15
भैंसाली 05
बड़ौत 01
सोहराबगेट 07
गढ़मुक्तेश्वर 07
मेरठ 15
भैंसाली 05
बड़ौत 01
सोहराबगेट 07
गढ़मुक्तेश्वर 07