कानपुर (मानवी मीडिया) सीएसजेएमयू ने लाखों छात्रों को बड़ी राहत दी है। विवि ने नवंबर से होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को अब जनवरी 2023 में कराने का प्रस्ताव तैयार किया है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि सभी मानकों को पूरा किया जाएगा। इसलिए दाखिले से 90 दिन की पढ़ाई के बाद ही सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी और नवंबर और दिसंबर में प्रैक्टिकल होंगे।
विश्वविद्यालय में 30 सितंबर तक दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चली है। विवि ने पूर्व में नवंबर में ही सेमेस्टर परीक्षा कराने की तैयारी की थी। मगर अब विवि ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। डिग्री कॉलेज के शिक्षक, प्राचार्य नवंबर में परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना था कि कई कॉलेजों में अभी कोर्स अधूरा है। सिलेबस पूरा होने के बाद ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।