दूसरे के नाम पर नौकरी प्राप्त करने वाला फर्जी अध्यापक बलिया से गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 12, 2022

दूसरे के नाम पर नौकरी प्राप्त करने वाला फर्जी अध्यापक बलिया से गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) शैक्षिक प्रमाण पत्र व पैन कार्ड को कूटरचित कर दूसरे के नाम पर नौकरी प्राप्त करने वाला फर्जी अध्यापक  बलिया से गिरफ्तार।

दिनाकः 12-10-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को शैक्षिक प्रमाण पत्रों और पैन का कूटरचित ढं़ग से इस्तेमाल करके दूसरे के नाम पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले फर्जी सहायक अध्यापक को जनपद बलिया से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- ज्ञान प्रकाश अतिश पुत्र शिव जी यादव साकिन ग्राम मठमैन, थाना गड़वार, जनपद बलिया।

बरामदगीः-

1. 01 अदद पैन कार्ड फोटोप्रति।

2. 01 अदद स्थानान्तरण प्रमाण पत्र फोटो प्रति। 

3. 01 अदद परिवार रजिस्टर की छायाप्रति। 

4. ज्ञान प्रकाश अतिश के नाम से शैक्षिक दस्तावेजों की फोटो प्रति।

5. 02 अदद मोबाइल फोन।

6. 260 रूपये नकद।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान-

दिनाक 12-10-2022 को समय लगभग 14.20 बजे बी0आर0सी0 कार्यालय पकवाइनार गेट के पास से थानाक्षेत्र रसड़ा, जनपद बलिया।

विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 में फर्जी अध्यापकों के नियुक्ति में फर्जीवाड़ा कर शैक्षिक प्रमाण पत्रों और पैन का कूटरचित ढंग से इस्तेमाल कर के दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में  लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 यशवंत सिंह, हे0कां0 आशुतोष तिवारी, हे0कां0 अभिलाष तिवारी, कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, कां0 रणधीर सिंह की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया कार्यालय से शिक्षकांे के बारे में अभिलेख प्राप्त किये गये तथा अन्य स्रोतों से ज्ञात हुआ कि जय प्रकाश यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कुरेम रसड़ा, बलिया में नौकरी कर रहा है, जिसका वास्तविक नाम ज्ञान प्रकाश अतिश है, जो जय प्रकाश यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी ग्राम श्रीनगर, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहा है। इस सूचना को और विकसित कर आज दिनांक 12-10-2022 को ज्ञान प्रकाश अतिश, जो जय प्रकाश यादव के शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले को बी0आर0सी0 कार्यालय पकवाइनार गेट के पास जनपद बलिया से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका वास्तविक नाम ज्ञान प्रकाश अतिश पुत्र शिव जी यादव साकिन ग्राम मठमैन, थाना गड़वार, जनपद बलिया है, हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष-2006 में बाल विद्या भवन हायर सेकेण्ड्री स्कूल रतसर, बलिया से एवं वर्ष 2008 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा रामदाश इण्टर कालेज, सिकरिया नं0 -01, बलिया से एवं स्नातक परीक्षा किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रकसा, गड़वार बलिया से उत्तीर्ण किया है। उसने अपनी नौकरी के लिये दस्तावेज स्वयं और राजू यादव पुत्र रामरतन यादव साकिन रकसा, रतसई, बलिया ने उपलब्ध कराये थे। राजू यादव ने ही शैक्षिक दस्तावेज जय प्रकाश यादव के नाम का उपलब्ध कराया था। फिर इन लोगों द्वारा बी0ए0 के अंक पत्र में हेर-फेर की कूटरचना करके वह सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रसड़ा, जनपद बलिया पर धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad