महंगाई में तेजी जारी, सितंबर में पहुंची 7.41 प्रतिशत पर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 13, 2022

महंगाई में तेजी जारी, सितंबर में पहुंची 7.41 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): सब्जियों, ईंधन, अनाजों और मांस मछली आदि की कीमतों में आयी तेजी के कारण इस वर्ष सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 7.41 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 4.35 प्रतिशत रही थी।

अगस्त 2022 में यह 7 प्रतिशत पर थी। इस दौरान खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई 8.60 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि अगस्त 2022 में यह 7.62 प्रतिशत पर और सितंबर 2021 में यह 0.68 प्रतिशत पर रही थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में अधिक बढोतरी हुयी है। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में 0.58 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.63 प्रतिशत बढ़ी। इसी तरह से खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई भी शहरी क्षेत्रों में सितंबर 2022 में 0.72 प्रतिशत बढ़ी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.98 प्रतिशत बढ़ी है।

इस महीने में अनाजों के साथ ही उसके उत्पादों, मांस मछली, अंडे, दूध एवं उसके उत्पादों,सब्जियों और दालों की कीमतों में जहां तेजी रही वहीं तेल एवं वसा की कीमतों में नरमी देखी गयी। फलों की कीमतों में भी कुछ नरमी रही।

Post Top Ad