आज नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा थाना गाजीपुर, थाना विकासनगर, थाना जानकीपुरम, थाना अलीगंज, थाना महानगर, थाना हसनगंज, कोतवाली चौक, थाना गोमतीनगर, थाना विभूतिखण्ड, चिनहट कोतवाली, थाना इन्दिरानगर, गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, के0डी0 ंिसंह बाबू स्टेडियम, योजना भवन, लखनऊ का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया। इसके अतिरिक्त थाना गाजीपुर, गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज एवं के0डी0 ंिसंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में मच्छर जनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।
दिनांक 15.10.2022 को जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा आलमबाग, अलीगंज, इन्दिरानगर, हजरतगंज, चौक, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, सरोजनीनगर के विभिन्न वार्डों के आस-पास के क्षेत्रो का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ़ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ़ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
ऽ वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
ऽ अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
ऽ प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
ऽ घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।
ऽ बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
स्वयं बचाव के उपाय
ऽ सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
ऽ दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।
क्या न करे-
ऽ घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
ऽ टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीज़ों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
ऽ बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।