ज़ोन-2-
जोनल अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में लेबर कालोनी वार्ड एंव हरदीनराय वार्ड में कुर्की की कार्यवाही निम्नानुसार की गयी:-
1: भवन संख्या- सी-0135 / 7 राजाजीपुरम भवन स्वामी कौशल काम्प्लेक्स कुल देय गृहकर रू0 351118
2: भवन संख्या- सी - 7 / 205 राजाजीपुरम भवन स्वामिनी शोभा रानी कुल देय गृहकर रू0 338617
3: भवन संख्या- 14सीपी / 105 / 1 राजाजीपुरम भवन स्वामी हाजी मकबूल कुल देय गृहकर रू0 81002
4: भवन संख्या- सी-13 / 118ए राजाजीपुरम भवन स्वामी उमा शंकर दीक्षित देय गृहकर रू0 133503
5: भवन संख्या- एस-13 राजाजीपुरम भवन स्वामी नवीन पाण्डेय देय गृहकर रू0 68314
6:भवन संख्या 237/8/ पी0नं0-09 राजाजीपुरम भवन स्वामी गोकुल बेकरी देय गृहकर रू0 136195
7: भवन संख्या 6 / 2 सी.पी 3 सी.पी., 4 सी.पी. राजाजीपुरम भवन स्वामी शिव पैलेस देय गृहकर रू0 133912/
उक्त भवनों/प्रतिष्ठानों को मौके पर भुगतान न होने के कारण सील कर दिया गया तथा आंशिक भुगतान के रूप में रू० 6 लाख जमा कराया गया।उक्त कार्यवाही कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव, कर निरीक्षक सुबोध वर्मा, कर निरीक्षक श्रेणी-2 अनिल श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से सम्पादित की गयी।
ज़ोन-5-
जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड- ओम नगर व वार्ड- सरोजनी नगर प्रथम में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / सीजर की कार्यवाही निम्नानुसार की गई:-
1: भवन संख्या - 578/063ए स्थित गौरी- 1 (श्री जगदीश यादव ) रू0 - 103238.00 बकाया
2: 578/064ए स्थित गौरी- 1 (श्री कमल किशोर) रू0 182113.00 बकाया
3: 576/016 स्थित गहरू (श्री सूर्य पाल सिंह) रू0 - 487932.00 बकाया
4: 552/074 स्थित चन्दर नगर (श्री देवेन्द्र पाल ) रू०- 83230.00 बकाया
5: 552 / 149 / 3 स्थित चन्दर नगर (श्री अमरजीत सिंह) रू0 69772.00 बकाया
6: 552 / 150 / 2 स्थित चन्दर नगर (श्री सुदेश बहरवाल) रू0 65756.00 बकाया
7: 552 / 157बी स्थित चन्दर नगर (चन्दर नगर) रू० - 63438.00 बकाया
8: 552 / 146 / 1 स्थित चन्दर नगर ( श्री जोगिन्दर सिंह) रू० - 79576.00 बकाया
9: 552 / 065ए स्थित चन्दर नगर (श्री बक्शी लाल अरोड़ा) रू०- 121768.00 बकाया
उक्त सील किये गए भवनों/प्रतिष्ठानों के सापेक्ष रू0 435000.00 का भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक संजय भारती व कर अधीक्षक श्रीमती सुप्रिया राव एवं राजस्व निरीक्षक अनुज कुमार व धीरेन्द्र प्रताप सिंह, लिपिक संदीप श्रीवास्तव, क्यू०आर०टी० टीम तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।
जोन-8-
जोनल अधिकारी डा० प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में वार्ड विद्यावती - द्वितीय मोहल्ला से० एच० में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1: वार्ड विद्यावती - द्वितीय मोहल्ला से० एच० में स्थित भवन संख्या M - 3 / 891 / GF-002 / H बकाया गृहकर रू0 66,316.63
2: भवन संख्या M-3 / 891 / GF-003 / H बकाया गृहकर रू0 66,316.63
3: भवन संख्या M-3/891/GF 1004/H बकाया गृहकर रू0 66,316.63
4: भवन संख्या M-3 / 891/GF-007/ H बकाया गृहकर रू0-60773.14
5: भवन संख्या M-3 / 891 / LGF-001 / H बकाया गृहकर रू० -90,088.84
6: SS 1139 / H बकाया गृहकर रू०-68488.09 तथा M-3 / 891 / LGF-002 / H बकाया गृहकर रू0-137633.26
उक्तरोक्त सभी भवनों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान कर अधीक्षक राजेंद्र पाल, राजस्व निरीक्षक कुलदीप चौधरी व नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन ( 296 ) टीम की उपस्थित में चलाया गया।