हिसार (मानवी मीडिया) अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों को एक गुमनाम शख्स से दो पत्र मिले हैं. सोनाली फोगाट के बहनोई अमन पूनिया ने कहा है कि दोनों पत्रों की जांच होनी चाहिए क्योंकि उनमें पास मामले से जुड़ी अहम जानकारियां हैं.
पहले पत्र में कहा गया है कि हत्या के मामले में 10 करोड़ का सौदा किया गया था. दूसरे पत्र में राजनीतिक नेताओं के नाम का जिक्र है. अमन पूनिया ने कहा कि एक पत्र एक महीने पहले मिला था, जबकि दूसरा कुछ दिन पहले मिला है.
अमन पूनिया ने ये भी बताया कि सोनाली की बहन रुकेश आदमपुर से चुनाव लड़ेंगी. अमन पूनिया ने कहा, "सोनाली की बहन रुकेश आदमपुर से चुनाव लड़ेंगी. हमारा आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है."
उन्होंने कहा, "हम पहले से ही भारतीय जनता पार्टी में हैं. हम इस पर लोगों से चर्चा करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे." इससे पहले सोनाली फोगट के भाई ने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया था. इसका खुलासा रिंकू ने हिसार में आयोजित सर्व खाप महापंचायत में किया था.
खाप प्रवक्ता संदीप भारती ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि सोनाली फोगट के परिवार के सदस्यों के आरोपों के बाद सर्व खाप महापंचायत ने फैसला किया है कि कुलदीप बिश्नोई को महापंचायत के सामने अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.