ज़ोन-2-
जोनल अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में मोती लाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त वार्ड एवं मालवीय नगर में कुर्की की कार्यवाही निम्नानुसार की गई:-
1: भवन संख्या 92 / 209ग / 1 गौतम बुद्ध मार्ग भवन स्वामी प्रकाश लाज कुल देय गृहकर रू० 161936 /-
2: भवन संख्या 215 / 464 / न्यू सुभाष मार्ग हैदर कैनाल टू चारबाग टू साइड भवन स्वामी गंगा लाज कुल देय गृहकर रू0 456098/-
3: भवन संख्या- 215 / 464 एफ एफ 4 सुभाष मार्ग हैदर कैनाल टू चारबाग टू साइड भवन स्वामी राम चन्द्र अमरनानी कुल देय गृहकर रू0 312418/
4: भवन संख्या 291 / 001-002 मालवीय नगर भवन स्वामी श्रीमत श्यामा देवी देय गृहकर रू० 2848862 /
5: भवन संख्या- 292 / 152 / 2 आजमबेग भवन स्वामी सलीमुरु रहमान देय गृहकर रू० 2905291 /
6: भवन संख्या- 292/123/15 आजमबेग भवन स्वामी इमरान रिजवान देय गृहकर रू0 125126/
मौके पर भुगतान न होने के कारण उक्त सभी भवनों/प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया तथा प्रतिष्ठानों से आशिक भुगतान के रूप में रू० 70 हजार जमा कराया गया। उक्त कार्यवाही कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव, कर निरीक्षक सुबोध वर्मा, सुमित यादव, एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से सम्पादित की गयी।
ज़ोन-5-
जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड- सरोजनी नगर प्रथम व वार्ड- रामजी लाल सरदार पटेल नगर में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / सीजर की कार्यवाही निम्नानुसार की गई:-
1: भवन संख्या - 578 / 328ए स्थित गौरी - 1 ( हरि किशन विमल) रू० 77217.00 बकाया
2: 578 / 341ए स्थित गौरी - 1 ( शैलेश कुमार आर्या ) रू0 76212.00 बकाया
3: 555छ / 017ए स्थित सिंगार नगर ( हसमत मल) रू०– 427034.00 बकाया
4: 551झ / 370 स्थित हरिहर प्रसाद नगर ( कला देवी) रू० 257469.81 बकाया
5: 555छ / 017एफ स्थित सिंगार नगर ( गुरमीत सिंह ) रू0 1159932.60 बकाया
6: शॉप नं0-8 स्थित एल डी कालोनी ( लाहौरी मल) रू०- 86190.50 बकाया
7: शॉप नं0-27 स्थित एल डी कालोनी ( सरदार दयाल सिंह) रू०- 12743457 बकाया
उक्त सील किये गये भवनों के सापेक्ष रू०-205000.00 का भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया।
उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक संजय भारती व कर अधीक्षक सुप्रिया राव एवं राजस्व निरीक्षक अनुज कुमार व धीरेन्द्र प्रताप सिंह, लिपिक श्री प्रेम सागर व संदीप श्रीवास्तव, क्यू०आर०टी० टीम तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।
ज़ोन-8-
जोनल अधिकारी डा० प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में वार्ड विद्यावती - तृतीय मोहल्ला से० - H में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1: वार्ड विद्यावती - तृतीय मोहल्ला से० - H भवन संख्याM - 3 / 532H बकाया गृहकर रू0 63187.79,
2: भवन संख्या M 3/781 / H बकाया गृहकर रू०-97677.48 भवन संख्या M - 5 / 526 / H बकाया गृहकर रू0-16347.95
3: भवन संख्या A- 858 / I बकाया गृहकर रू0 -109339.35
उक्त सभी भवनों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी। जिस क्रम में कुल वसूली रू0 50000.00 प्राप्त हुआ। उक्त अभियान कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल, राजस्व निरीक्षक कुलदीप सिंह चौधरी व नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन ( 296 ) टीम की उपस्थित में चलाया गया।