लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाजायज विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य 30,200 नाजायज विदेशी सिगरेट की डिब्बी (भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपये) सहित गिरफ्तार।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पूर्वोत्तर राज्योें के बार्डर से नाजायज तरीके से लाई गई सिगरेट की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को 30,200 विदेशी सिगरेट की डिब्बी सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- रवि गिरी पुत्र इन्द्र गिरी निवासी ग्राम ततारपुर, थाना नखासा, जनपद संभल।
2- मुजम्मिल पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला मिर्दवाडा, कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल बरामदगीः
1- DIARUM BLACA INDONESIA सिगरेट की 17,000 डिब्बी
2- ESSE SPECIAL GOLD KOREA सिगरेट की 9,000 डिब्बी
3- GUDANG GARAM KEDIRI INDONESIA सिगरेट की 4,200 डिब्बी
4- 01 ट्रक (नं0 यूपी-23-एटी-0145)
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान-
दिनांक 12-10-2022 समय 04.30 बजे, रमा मैडिकल कालेज के पास, वासू फार्म के सामने थाना क्षेत्र पिलखुआ जनपद हापुड़।
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही/गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में राज कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0 त्यागी, एसटीएफ, फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गौतमबुद्धनगर की टीम को दिनांक 12-10-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक, जिसके अन्दर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से तस्करी करके लाई गई विदेशी सिगरेट भरी हुई है, जिन पर वैधानिक चेतावनी भी अंकित नही है, पिलखुआ टोल से होता हुआ छिजारसी टोल से होकर जायेगा। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए थाना पिलखुआ, जनपद हापुड की पुलिस के साथ गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर घेराबंदी करके उपरोक्त ट्रक मय अपराधियोें के पकड़ लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त मुजम्मिल ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 32 साल है तथा वह और उसका भाई सोनू उर्फ अजरूद्दीन मुख्य रूप से पुराने टायरों को इकटठा करके उनको गलाने का काम करते थे और इस काम के लिए पूर्वोत्तर के राज्यों में भी उसके भाई सोनू उर्फ अजरूद्दीन का आना-जाना था, जहॉं पर सोनू उर्फ अजरूद्दीन की जान पहचान असम के निवासी गौरव नाम के व्यक्ति से हो गई थी। गौरव, इण्डोनेशिया, कोरिया व अन्य देशों की विदेशी सिगरेटो की बांग्लादेश के रास्ते तस्करी करता था तथा यह लोग वहॉ से इस तरह तस्करी करके लाई गई विदेशी ब्रॉड की सिगरेटों को अपने ट्रक में पुराने टायरो के नीचे छिपाकर यहॉ लाकर एनसीआर क्षेत्र में बेचने का काम करने लगे, जिसमें उन लोगों को काफी मुनाफा होता था। इन सिगरेटो को एन0सी0आर0 क्षेत्र में बेचने के लिए प्रायः भोर में जाने वाली दूध की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था तथा इन सिगरेटों को दूध की बाल्टियों के नीचे छिपाकर एन0सी0आर0 के दिल्ली, गुरूग्राम आदि क्षेत्रो में ले जाकर अच्छे दामों पर बेच दिया जाता था। इन अवैध सिगरेटों को लाने के लिए गुहाटी, असम में जाकर गौरव के द्वारा भेजे गये आदमी के हाथ में ट्रक व कैश दे दिया जाता था, उसके पश्चात गौरव का आदमी विदेशी ब्रॉड की तस्करी की हुई सिगरेटों को ट्रक में भरकर लाकर वापस ट्रक को हमें दे देता था उसके बाद हम लोग ट्रक में पुराने टायरों के नीचे छिपाकर इन अवैध सिगरेटों को लाते थे।
पूछताछ में अभियुक्त रवि गिरी, जिसकी आयु लगभग 34 साल है, ने बताया कि इस ट्रक के मालिक हाजी शौकिन, सोनू उर्फ अजरूदीन व मुजम्मिल के पुराने परिचित थे और उन्हीं के कहने के अनुसार वह पिछले 04 बार से गुहाटी जाता था जिसके लिए उसे प्रति चक्कर 10 हजार रूप्ये दिये जाते थे।
उपरोक्त सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरू़द्व थाना पिलखुआ जनपद हापुड पर मु0अ0सं0 560/22 धारा 328 भादवि एवं 7/20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
----