यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) निर्मल प्रसाद द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 133.95 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
निर्मल प्रसाद ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा मासिक प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 3471 वाहनों का चालान किया गया तथा 467 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 194.47 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन उपायुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक की गई कार्रवाई में 114 बसों का, 561 ट्रकों का तथा 2796 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 32 बसों, 222 ट्रकों व 213 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।