एसपी संजीव सुमन का दावा है कि दोनों बहनों की पहले से दोनों आरोपियों सोहेल और जुनैद से जान-पहचान थी. दोनों ने बहनों के साथ रेप किया. इसके बाद दोनों जब शादी का दबाव डालने लगीं तो सोहेल और जुनैद ने हफीजुल के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया गया. दोनों ने बहनों की लाश को पेड़ पर लटका दिया.
पुलिस के दावे से साफ है कि आरोपियों ने पहले दोनों बहनों को झांसा देकर दोस्ती की, दोनों का भरोसा जीता और फिर उसी रिश्ते को बुनियाद बनाकर रेप और डबल मर्डर जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया गया. पुलिस ने सोहेल, जुनैद, हफीजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के साथ छोटू गौतम को भी गिरफ्तार किया है.
छोटू गौतम पर दोनों बहनों की मुलाकात सोहेल और जुनैद से कराने का आरोप है. पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद जुनैद भाग रहा था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी. पुलिस को देखते ही जुनैद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में जुनैद के पैर पर गोली लगी है. इसका वीडियो बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने शेयर की है.
एसपी संजीव सुमन ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़कियों के पड़ोस में एक आरोपी छोटू रहता है. उसने लड़कियों की पहचान आरोपी सोहेल और जुनैद से कराई थी, सोहेल और जुनैद एक अन्य आरोपी के साथ लड़कियों को बहलाफुसला कर बाइक से खेत पर ले गए, लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था, वे अपनी मर्जी से बाइक पर गई थीं.
एसपी संजीव सुमन ने कहा कि खेत पर सोहेल और जुनैद ने अलग अलग लड़कियों के साथ रेप किया, इसके बाद जब लड़कियों ने शादी की बात की, इन लोगों ने शादी से इनकार कर दिया, तो सोहेल, जुनैद और हफीजुरहमान ने दोनों की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने दो और सहयोगियों करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया और दोनों लड़कियों के शवों को पेड़ से लटका दिया.