लखनऊ(मानवी मीडिया)इंटीग्रेटेड ग्रेवियांस रिड्रेसल सिस्टम (आईजीआरएस) पोर्टल पर कुर्सी रोड स्पोर्ट्स कॉलेज के पास स्थित श्यामा अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके चौधरी तथा गुडम्बा सामुदायिक केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार सिंह की टीम ने शुक्रवार को इस अस्पताल का निरीक्षण किया।
डा. चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मालिक डा. अनूप कुमार रस्तोगी अस्पताल में ही उपस्थित मिले। निरीक्षण में पाया गया कि अस्पताल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी अभी अध्ययनरत है, यहाँ तक कि कर्मचारियों में कक्षा 11 वीं की छात्रा भी थी। जिनको प्रति माह तीन से पाँच हजार रुपया मानदेय के रूप में दिया जा रहा है। डा. रस्तोगी के अलावा कोई अन्य चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले।
निरीक्षण में पाया कि अस्पताल में कैंसर पीड़ित पुष्पा का इलाज भी अन्य डॉक्टर से फोन के माध्यम से किया जा रहा हैं, इसके साथ ही अन्य मरीजों का इलाज भी फोन पर दी गई सलाह के अनुसार किया जा रहा हैं। बायो मेडिकल बेस्ट का निस्तारण भी नियमानुसार नहीं किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती बच्चा आदर्श को दो यूनिट ब्लड चढ़ाने के बाद हीमोग्लोबिन 7.5 से 16 कैसे पहुंच गया, यह भी एक जांच का विषय है। अस्पताल में आए मरीजों की जांच करने वाली जानकीपुरम सेक्टर एच स्थित पैथोलाजी भी जांच के घेरे में आ गई है।
नोडल अधिकारी,पंजीकरण उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए. पी. सिंह ने कहा कि निरीक्षण टीम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर निजी अस्पताल को नोटिस भेज दिया गया है और उनसे 12 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। यदि समय पर नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो अस्पताल पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।