इस अभियान में विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत कुल ____45____ करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। स्वरूप दासगुप्ता, अभिजीत बोस, अमिताभ बनर्जी, विश्वजीत मिश्र, मंगेश कदम और अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने विभिन्न लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) और पी एम स्वनिधि, पीएमईजीपी आदि योजनाओं के लाभार्थी शामिल थे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के तहत आवेदनों का नामांकन भी किया गया। सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत बैंक ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सहायता प्रदान की। कार्यक्रम में बैंक के विभिन्न कार्यालयों /शाखाओं से कई पदाधिकारी मौजूद थे।
लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक स्वरूप दासगुप्ता ने दिनांक 23.09.2022 को राष्ट्रीय बैंकिंग समूह उत्तर प्रदेश तथा लखनऊ अंचल का दौरा किया। उनके लखनऊ दौरे के दौरान प्रधान कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत बोस, राष्ट्रीय बैंकिंग समूह उत्तर प्रदेश के महाप्रबन्धक विश्वजीत मिश्र, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी तथा लखनऊ अंचल के आंचलिक प्रबन्धक मंगेश कदम तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होने आलमबाग, लखनऊ में स्थित प्रधान कार्यालय, संव्यवहार निगरानी विभाग (ट्रांजैक्सन मॉनिटरिंग डिपार्टमेन्ट) के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान लखनऊ अंचल के शाखा प्रबंधकों के साथ कारोबार समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया।भारत सरकार, वित्तीय सेवाएँ विभाग के निर्देशानुसार अग्रणी बैंक के रूप में ‘बैंक ऑफ इंडिया’ ने स्वरूप दासगुप्ता की उपस्थिति में उन्नत सेवा को ध्यान में रखते हुए अपनी विभिन्न ऋण सुविधाओं को सुगमतापूर्वक ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 23.09.2022 को उर्दू अकादमी, लखनऊ में ग्राहक संपर्क अभियान आयोजित किया। श्री दासगुप्ता ने भारत सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा की तथा ग्राहकों के प्रति सेवा के लिए बैंक की प्रतिबद्धता की बात कही। लखनऊ और बाराबंकी जिले के 50 गाँव में आयोजित ऋण मेले में उपस्थित स्टाफ तथा ग्राहकों को दासगुप्ता ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया। मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत बोस ने बैंक के कारोबार विकास में स्टाफ के योगदान की सराहना की और ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने अनुपालन के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की और अनुपालन और व्यवसाय को समान महत्व देने का अनुरोध किया। महाप्रबंधक विश्वजीत मिश्रा ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन और कार्पोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा की। आर्यावर्त बैंक के चेयरमैन अमिताभ बनर्जी ने कहा कि हम ग्रामीण अंचल के जन-जन तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। मंगेश कदम ने अपने सम्बोधन में शाखाओं द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला।