चारबाग रेलवे एन ई आर पार्सल के एंट्री गेट पर कैब वे प्लेटफार्म जाने के लिए काफी दिक्कतें होती थी।बड़ी गाड़ी मिलिट्री की गाड़ी बस वा अन्य बड़ी गाड़ी दोनों रास्ते हाइट कम होने के कारण प्लेटफार्म तक गाड़ी नहीं पहुंच पाती थी ।
पहला पार्सल वाला रोड, दूसरा मवैया वाला रोड दोनों के हाइट कम थे। मवैया वाला हाइट रेलवे लाइन होने के कारण नहीं बदल सकता।पार्सल वाले को तोड़कर कैब बे प्लेटफार्म नंबर- 6 स्टेशन जाने के लिए रास्ता खोला गया।