लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ नगर आयुक्त द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 21.09.2022 को जोनल अधिकारी डा. बिन्नो अब्बास रिज़वी जोन-6 के नेतृत्व में जोन-6 में बड़े बकायेदारो के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत आज वार्ड बालागंज में स्थित भवन संख्या 605/416 डॉ. एम.सी.सक्सेना इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी कालेज पर रु. 3,81,44,048 (तीन करोड़ चौवालिस लाख अड़तालिस) होने तथा मौके पर कोई भुगतान न करने के कारण भवन के रिसेप्शन एवं मुख्य द्वार को सील कर दिया गया है।
छात्रावास में विद्यार्थी होने के कारण सील नहीं किया जा सका। अनुरोध पर दिनांक 22.09.2022 को कैम्पस खाली कराने का समय दिया गया है। भुगतान न प्राप्त होने की दशा में दिनाक 23.09.2022 को डुगडुगी बजवाते हुये उक्त सम्पूर्ण प्रतिष्ठान (छात्रावास) सहित सील कर दिया जायेगा। डॉ. एम.सी. सक्सेना द्वारा गृहकर के संबंध में नगर निगम के विरुद्ध मा. न्यायालय में वाद भी दाखिल किया गया था, परन्तु मा. न्यायालय द्वारा वाद को खारिज कर दिया गया है।