लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 04.09.2022 दिन रविवार को राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इस्कॉन मन्दिर, लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास प्रभुजी द्वारा भगवान श्री राधा रमण बिहारी जी एवं श्रीमती राधा रानी के आभिषेक एवं पूजन करके किया गया। तदोपरांत अन्य कार्यक्रम वरिष्ठ भक्तो, कोर कमेटी के सदस्यों एवं लखनऊ तथा उसके आस-पास के गणमान्य भक्तों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। कथा के साथ ही भगवान के भजन एवं भक्तों द्वारा नृत्य आदि हुआ। कार्यक्रम का समापन आरती एवं भोजन प्रसादम के साथ हुआ।
आज की कथा के वक्ता आदित्य नारायण प्रभु ने बताया कि श्रीमती राधा रानी को जानने के लिए श्रीकृष्ण को जानना अत्यन्त आवश्यक है। श्रीकृष्ण के स्वरूप को जाने बिना हम राधा रानी को नहीं जान सकते, उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण और राधा एक हैं। वास्तव में राधा रानी श्रीकृष्ण का ही एक विस्तारित रूप हैं। इसलिए यदि आपको श्री राधा रानी के बारे में जानना है तो आपको कृष्ण के बारे में जानना ही पड़ेगा।**प्रसादम (भण्डारा) दोपहर 02:00 बजे प्रारम्भ हुआ, जिसमे लखनऊ एवं आस-पास के तमाम गणमान्य भक्त उपस्थित रहे*