लखनऊ (मानवी मीडिया)वाह लखनऊ कमिश्ररेंट पुलिस पत्रकारों की शिकायत पर भी नही पहुंचती स्थानीय पुलिस ,आम जनता की सूचना पर कितनी जल्दी पंहुची होगी पुलिस,तेज गति मोटर साइकिल ने स्कूल जा रहे स्कूली छात्राओं की मोटर साइकिल पर मारी टक्कर
बाजार खाला थाना क्षेत्र मिल एरिया पुलिस चौकी पिंक बूथ के सामने राजाजी पुरम से काले रंग की मोटर साइकिल ने यहियागंज से बच्चो को लेकर ग्रीन फील्ड स्कूल जा रहे थे मोटर साइकिल सावार ने टक्कर मार कर दो बच्चो व चाचा को घायल कर दिया।*
*चौराहे पर आधे घन्टें तक यातायात जाम रहा चन्द कदमों पर मिल एरिया चौकी उसके बाद भी एक भी सिपाही तक नजर नही आया,*
एसएचओ बाजार खाला को पत्रकार ने फोन कर बताया उसके बाद भी नही
पहुंची स्थानीय पुलिस तब पत्रकार ने वेस्ट जोन के डीसीपी से शिकायत करी।उसके बाद 9:20 पर मात्र एक सिपाही पहुंचा घटना स्थल पर
घटना के बाद भुक्तभोगी 112 पर करता रहा फोन नही मिला तब आरओ आई पी 112 पर पत्रकार ने सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची 112 पुलिस ने जांच करी।भुक्तभोगी का मो० न० 7905410714